भरतपुर का अजीबो-गरीब मामलाः जलती चिता पर मुर्गे की बलि और तंत्र विद्या का खेल

Published : Jul 31, 2024, 10:40 AM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 06:42 PM IST
Tantra Vidya

सार

राजस्थान के भरतपुर में जलती चिता पर तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

राजस्थान में तंत्र विद्या। राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित रूपवास इलाके में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां कुछ लोग शमशान में जलती चिता पर जिंदा मुर्गे की बलि देकर तंत्र विद्या कर रहे थे। इस अजीबो-गरीब घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रामनगर गांव के रहने वाले लक्ष्मण ने पुलिस को जानकारी दी। उसने कहा-"28 जुलाई को उसके भाई सुंदर का सिलिकोसिस बीमारी से निधन हो गया था। मृत्यु के बाद पहाड़पुर गांव के शमशान में अंतिम संस्कार किया। परिवार वाले पूरी प्रक्रिया करने के बाद घर लौट आए। लेकिन सुंदर का साला कैलाशी रूक गया। उसने देखा चिता के पास पास चार लोग पहुंचे,जो उखाड़ने का काम करने लगे। 

सभी ने चिता पर राखी मटकी को फोड़ दिया और चाकू लेकर सुंदर के साले के पीछे दौड़ने लगे। उस वक्त आसपास के खेतों में कई लोग काम कर रहे थे। उन्होंने कैलाशी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो तांत्रिक के पीछे भागने लगे। मौके से तीन लोग फरार हो गए लेकिन एक पकड़ा गया।''

हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने कहा-" मामले को लेकर मृतक सुंदर के भाई लक्ष्मण ने मामला दर्ज करवाया है।एक आरोपी को पकड़ा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।" बता दे कि शमशान में तंत्र विद्या करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल में महीने में राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में लोगों ने एक तांत्रिक को शमशान में तंत्र विद्या करते हुए पकड़ा था।

क्या होती है सिलिकोसिस बीमारी?

सिलिकोसिस फेफड़ों की एक बीमारी है, जो धूल के महीन कणों को सांस के माध्यम से अंदर लेने से होती है। सिलिका धूल के कण फेफड़ों में गांठ और निशान बनाने लगते हैं। इसके कारण फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी आ सकती है। पहली बार संपर्क में आने के बाद बीमारी के प्रकट होने में आमतौर पर 5-20 साल लगते हैं।

ये भी पढ़ें: चलती बाइक पर पैदा हुआ बच्चा, गिरने लगा तो मां ने पकड़ा हाथ, फिर भी हो गई मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी