
बाड़मेर. दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर 2:30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा। इस मुकाबले को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। चाहे बात भारत की हो या पाकिस्तान की, दोनों ही जगह लोग इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी फौज एक ऐसा काम कर रही है। जिसको लेकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स काफी गुस्सा नजर आ रही है।
दरअसल राजस्थान में बाड़मेर में स्थित भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर यह पूरा घमासान है। जहां पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर से 150 गज के अंदर कुछ टॉयलेट बनाए हैं। हालांकि यह टॉयलेट बंकर के जैसे नजर आ रहे हैं लेकिन बीएसएफ का मानना है कि यह कोई बंकर नहीं बल्कि टॉयलेट्स बनाए गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा पाकिस्तान को इस संबंध में कहा गया है कि इन्हें जल्द से जल्द हटा दिया जाए।
यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो फिर भारत की फौज भी उनकी तरह ही करेगी। बता दें कि जहां पर पाकिस्तान टॉयलेट्स का निर्माण करवा रहा है उस एरिया को नो मैन लैंड कहा जाता है। जहां किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं होती। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने यह निर्माण किया। दोपहर के समय तो आसानी से भारत की फौज पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे निर्माण को देख सकती है। इसलिए पाकिस्तान की फौज रात के समय इनका निर्माण कर रही है। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक यह टॉयलेट्स सीमा से 100 गज की दूरी तक बनाए गए हैं।
इस पूरे मसले को लेकर सैन्य अधिकारियों की बैठक भी हुई है। हालांकि पाकिस्तान ने इस संबंध में कहा है कि 150 गज के अंदर उन्होंने यह टॉयलेट्स नहीं है। यह कोई परमानेंट टॉयलेट्स नहीं बल्कि अस्थाई शौचालय थे। हालांकि अब पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने काम को रोक दिया है। बरहाल इस पूरे मामले में अब एरिया मैपिंग की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।