राजस्थान में पत्नी के साथ इस पति ने जो किया वह कोई सपने में भी नहीं सोच सकता...

Published : Sep 26, 2023, 12:22 PM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 12:24 PM IST
tonk news

सार

तमाम पढ़ाई-लिखाई और जागरूकता के बाद भी दहेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजस्थान के टोंक में एक महिला की दहेज के चलते मौत हो गई। आरोपी पति सरकारी नौकरी में-लाखों रूपए दहेज में मिले...फिर भी पत्नी को मार डाला…

टोंक (राजस्थान). इस शख्स का नाम है कीमत राज मीणा और इसकी पत्नी का नाम है कुसुम मीणा। राजस्थान के टोंक शहर में रहने वाले इस दम्पत्ति में से एक की अब मौत हो चुकी है और दूसरा पुलिस की पूछताछ में है। टोंक जिले की मेंहदवास थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला लक्ष्मीपुरा गांव का है।

पत्नी पानी में डूबती रही और पति तड़पते हुए देखता रहा

पुलिस ने बताया कि कुसुम के परिजनों ने उसके पति और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दस लाख रुपए नहीं देने पर हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि पति ने ही पत्नी को डुबोकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी कल रात किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। उसके बाद बाइक गांव के बाहर ही एक तालाब के नजदी फिसल गई। तालाब में करीब दस फीट तक गहरा पानी था। बाइक फिसलने के कारण कुसुम सीधे तालाब में गिर गई और पति वहीं साइड में खड़ा रह गया। परिवार का कहना है कि कीमत राज मीणा देखता रहा और उसकी पत्नी उसके सामने ही डूब गई। उसने किसी को आवाज तक नहीं लगाई और न ही मदद के लिए किसी तरह का प्रयास किया।

सरकारी नौकरी-लाखों रूपए दहेज में मिले...फिर भी पत्नी को मार डाला

कुसुम के परिवार के लोगों का कहना है कि दो साल पहले कीमत राज मीणा को भारी भरकम दहेज देकर बेटी की शादी की थी। कीमत राज रेलवे में हैं, सोचा सरकारी नौकरी में तो बेटी को खुश रखेगा, अच्छी सोच होगी। लेकिन वह तो लालची निकला, दो साल में उसकी दहेज की भूख बढ़ती चली गई...जिसके चलते वह बेटी के साथ आए दिन अत्याचार करता था। अब परिवार ने बेटी खो दी है। पुलिस ने तमाम गंभीर आरोपों पर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान का गंदा इंस्पेक्टर: महिला के साथ सामने आई डर्टी पिक्चर, पुलिवाले ने सारी हदें की पार

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी