रमजान में इबादत के बीच खून खराबा, जानिए क्यों टोंक में फैली दहशत

Published : Mar 11, 2025, 07:05 PM IST
tonk news

सार

tonk news : राजस्थान के टोंक में रमजान जैसे पवित्र महीने के बीच नमाज़ के बाद चाकूबाजी से दहशत फैल गई। दो युवक घायल, वहीं हमलावर फरार। पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

टोंक. रमजान (ramadan) के पाक महीने में जहां लोग नमाज (namaz) करके इबादत और सलामती की दुआ मांग रहे हैं, वहीं टोंक में एक चौंकाने वाली वारदात ने सभी को हैरान कर दिया। कोतवाली इलाके की गोल की मस्जिद (mosque) के बाहर ईशा की नमाज के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। हमलावरों ने पहले शांति भंग करने की कोशिश की और फिर मौके का फायदा उठाकर दो लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

रमजान में इबादत के बीच खूनखराबा! 

घटना के समय मस्जिद के बाहर कुछ बच्चे शोर कर रहे थे। जब नमाजियों ने उन्हें शांत रहने को कहा, तो वे कुछ देर के लिए चुप हो गए। लेकिन जैसे ही डांटने वाले लोग मस्जिद से बाहर निकले, उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह हमला इतना अचानक हुआ कि लोग कुछ समझ भी नहीं पाए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

वकील और उनके साथी पर कातिलाना हमला 

हमलावरों ने इलाके के ही रहने वाले वकील उमेद अहमद और उनके साथी जुनेद को निशाना बनाया। तेज धारदार हथियार से किए गए वार में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

चीख-पुकार के बीच पुलिस अलर्ट, हमलावर फरार

  •  घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 
  •  पुलिस की चौकसी तेज चाकूबाजी की इस घटना से गोल मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल का मुआयना किया।

हमलावरों की तलाश जारी, पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू!

  •  फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। कोतवाली पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही गुनहगारों को पकड़ने का दावा कर रही है।
  •  रमजान के इस पाक महीने में इबादत के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।

क्या यह साजिश थी या आपसी रंजिश?

 अब सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ गुस्से में उठाया गया कदम था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है? पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल, शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद