कोटा से ट्रेनें रद्द, महाकुंभ यात्रा पर पड़ेगा असर! यात्रियों को होगी परेशानी

Published : Jan 18, 2025, 04:55 PM IST
train for mahakumbh 2025

सार

जम्मू-तवी स्टेशन पर काम के चलते कोटा होकर जाने वाली 13 ट्रेनें रद्द। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, विकल्पों की तलाश जारी।

नई दिल्ली। भारत में रेलवे यात्रियों के लिए यात्रा का सबसे लोकप्रिय और किफायती माध्यम है। हर साल लाखों लोग विभिन्न कारणों से ट्रेन द्वारा यात्रा करते हैं। इस समय महाकुंभ मेले के आयोजन के कारण प्रयागराज देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। लाखों यात्री स्नान और पूजा-अर्चना के लिए ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस भारी भीड़ के बीच रेलवे को संचालन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

महाकुंभ के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम करते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके बावजूद कई रूट्स पर यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलने की समस्या हो रही है। इस बीच, कोटा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला जम्मूतवी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग और पुनर्विकास कार्य के कारण लिया गया है।

ट्रेनें कैंसिल होने की मुख्य वजह

रेलवे के मुताबिक, जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर 15 जनवरी से 6 मार्च तक पुनर्विकास कार्य चलेगा। इस दौरान स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा, जिससे कोटा और जम्मूतवी के बीच चलने वाली कुल 13 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रभावित यात्री और विकल्प

कई यात्री जो कोटा से होकर महाकुंभ के लिए जाने की योजना बना रहे थे, अब उन्हें अन्य साधनों की तलाश करनी पड़ रही है। बस सेवा या अन्य रूट्स से यात्रा करना उनका विकल्प हो सकता है। हालांकि, इससे उनकी यात्रा में समय और खर्च दोनों बढ़ सकते हैं।

कैंसिल ट्रेनों की सूची

नीचे उन ट्रेनों की सूची दी गई है जो जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 15 जनवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक रद्द की गई हैं:

1. गाड़ी संख्या 22941

इंदौर-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 20, 27 जनवरी; 3, 10, 17, 24 फरवरी; 3 मार्च

2. गाड़ी संख्या 22942

मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-इंदौर एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 22, 29 जनवरी; 5, 12, 19, 26 फरवरी; 5 मार्च

3. गाड़ी संख्या 20985

कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 22, 29 जनवरी; 5, 12, 19, 26 फरवरी; 5 मार्च

4. गाड़ी संख्या 20986

मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 23, 30 जनवरी; 6, 13, 20, 27 फरवरी; 6 मार्च

5. गाड़ी संख्या 19803

कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 18, 25 जनवरी; 1, 8, 15, 22 फरवरी; 1 मार्च

6. गाड़ी संख्या 19804

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 19, 26 जनवरी; 2, 9, 16, 23 फरवरी; 2 मार्च

7. गाड़ी संख्या 12471

बांद्रा टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 2 और 3 मार्च

8. गाड़ी संख्या 12472

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां: 4, 5 और 7 मार्च

9. गाड़ी संख्या 12475

हापा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 4 मार्च

10. गाड़ी संख्या 12476

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 3 मार्च

11. गाड़ी संख्या 12477

जामनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 5 मार्च

12. गाड़ी संख्या 12474

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 6 मार्च

13. गाड़ी संख्या 12473

गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 1 मार्च

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी