तीये की बैठक के बाद नहर में नहाते समय 8 लोग डूबे, 6 को बचाया, दो अब भी लापता

राजस्थान में बुजुर्ग की मौत के बाद तीये की बैठक में पूजा करने के बाद नहर में स्नान करने उतरे परिवार के 8 लोग एक के बाद एक तेज बहाव में बहने लगे। इस दौरान 6 लोगों को राहगीरों ने शोरशराबे पर दौड़कर बचा लिया जबकि दो डूब गए।

 

Yatish Srivastava | Published : Oct 21, 2023 12:00 PM IST

कोटा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोटा में आज एक नहर में आठ लोग डूब गए।‌ बड़ी बात यह रही कि वहां से गुजर रहे राहगिरों और अन्य लोगों ने मिलकर आठ में से 6 लोगों को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन अन्य दो नहीं मिल सके। उनकी तलाश में रेस्क्यू टीम प्रयास कर रही है। 

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर हैं। पानी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है को तलाशा जा रहा है। दरअसल परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद बाकी सदस्य पूजा पाठ और अन्य कामों के लिए नहर पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां नहाने के दौरान वे दूर तक बहते चले गए।

Latest Videos

कर्मकांड के बाद नहर में नहाने उतरे थे
दरअसल कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके स्थित नाग नागिन मंदिर के नजदीक से होकर गुजरने वाली नहर में आज यह हादसा हुआ है।‌ मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नजदीक ही स्थित केशवपुरा इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। मौत होने के बाद आज तीए की बैठक थी। बैठक के दौरान परिवार के लोग क्रिया कर्म और अन्य कर्मकांड के लिए नाग नागिन मंदिर आए थे। इस दौरान वे नजदीक ही बह रही नहर में नहाने उतर गए थे।

पढ़ें पहाड़ी बाबा के उर्स में आए 6 बच्चे नहाते समय चंबल में बहे, तीन को बचाया...बाकी गहरे पानी में समाए

आठ लोग बहने लगे, दो बचाए गए
नहर में नहाने के दौरान एक ही परिवार के मनोज, राजेश, शंभू, रामभरोसे समेत आठ लोग गहरे पानीं में डूबने लगे पानी में बह गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि परिवार के एक सदस्य को बचाने के चक्कर में अन्य लोग भी पानी में बहते चले गए। उन्होंने पानी में चीख पुकार मचाई तो नहर के नजदीक से होकर गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लोगों ने डूब रहे 6 लोगों को तो किसी तरह से बचा लिया लेकिन बाकी अन्य दो को बचा नहीं सके। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। सूचना पर नहर पर तुरंत रेस्क्यू टीम बुलाई गई औऱ पानी में बहे दो लोगों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि कुणाल और विवेक नाम के दो युवक पानी में बह गए हैं। उनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।‌ लोकल पुलिस की मदद ली जा रही है। साथ ही स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद