
Udaipur Files Release Date: चर्चित कन्हैयालाल मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह अदालत नहीं, बल्कि एक फिल्म है। कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स' नाम की एक फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। शुक्रवार (11 जुलाई) को रिलीज होनी थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उस पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब यह फैसला केंद्र सरकार को लेना है कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं। इस विवाद के बीच अब कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज कराने की अपील की है। उनका कहना है कि सच्चाई को दुनिया के सामने आना जरूरी है।
"मेरे पति की हत्या की कहानी को फिल्म के जरिए दिखाया गया है, लेकिन कुछ संगठनों और वकीलों ने इसे अदालत में रुकवा दिया। मैंने खुद फिल्म देखी है, उसमें कोई भड़काऊ बात नहीं है, बस हमारे साथ जो हुआ वही दिखाया गया है।" उन्होंने फिल्म को रोकने की कानूनी कोशिशों पर नाराजगी जताते हुए लिखा,
"कपिल सिब्बल जैसे वकील कह रहे हैं कि जो हुआ, उसे दिखाया भी नहीं जा सकता! क्या अब सच बोलना भी गुनाह है?" उन्होंने पीएम मोदी से दो मांगें की हैं – फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज करने की अनुमति दी जाए। उन्हें और उनके दोनों बेटों को दिल्ली बुलाकर पीएम से मिलने का मौका दिया जाए।
फिल्म की रिलीज पर असमंजस हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिससे फिल्म की रिलीज की राह थोड़ी आसान हुई थी। लेकिन अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंसर प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार पर निर्णय छोड़ दिया है। ऐसे में फिल्म रिलीज होगी या नहीं, इसका फैसला केंद्र को करना है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।