उदयपुर : गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर एसिड टैंकर पलटा, ड्राइवर जिंदा जलकर बना कंकाल

Published : Aug 04, 2025, 09:50 AM IST
lorry accident

सार

Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार सुबह सुबह दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर एसिड टैंकर पलटने से पलट गया और ड्राइवर जिंदा जल गया।

Udaipur News  : उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक और भीषण हादसा हो गया। घसियार के पास एसिड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में टैंकर चालक जिंदा जल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

हादसा इतना भयानक : टैंकर पलटते ही हुआ धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि टैंकर पलटते ही तेज धमाके के साथ उसमें आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। टैंकर में लदा तेज़ाब (एसिड) सड़क पर बह गया जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

कंकाल बनकर ट्रक के केबिन में मिला शव

हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत उदयपुर से दमकल विभाग को सूचित किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक टैंकर पूरी तरह जल चुका था और ड्राइवर का शव अधजली अवस्था में टैंकर के केबिन में मिला।

हादसे से पूरे उदयपुर जिले में हड़कंप

पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उदयपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। उधर, हाईवे टीम ने टैंकर को हटाकर रास्ता साफ कराया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और खराब सड़क स्थिति के चलते हादसे अक्सर होते हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और टैंकर मालिक की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी