उदयपुर. देशभर में हम तांत्रिकों के द्वारा लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाने के कई मामले सुनते होंगे। लोग इनके चक्कर में आकर लाखों रुपए बर्बाद कर देते हैं तो कई जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है। यहां एक सौतेले बेटे ने महिला तांत्रिक के कहने पर अपनी ही मां का मर्डर कर दिया और उसकी लाश को नदी के किनारे गड्ढे में दबा दिया।
पूरी घटना 2 साल पहले की थी। अब पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर इस मामले में मृतक महिला की हड्डियां बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के बेटे सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर एसपी योगेश गोयल के अनुसार 8 सितंबर 2022 को ऋषभदेव थाना इलाके के रहने वाले बेटे कन्हैयालाल ने अपने पिता सुखलाल के साथ थाने पर आकर अपनी मां संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा करते हुए अब कन्हैयालाल, महिला तांत्रिक रोडकी और कन्हैयालाल के सहयोगी जीवा पिता को गिरफ्तार किया है। 8 साल पहले सुखलाल की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। उसने संगीता नाम की महिला से दूसरी शादी की। सुखलाल के घर में ज्यादातर लोग बीमार रहते थे। बेटा कन्हैयालाल इस बात को लेकर काफी चिंतित रहता था। इसी दौरान वह महिला तांत्रिक के संपर्क में आ गया। जिसने कन्हैयालाल को बताया कि उसकी दूसरी मां संगीता घर में तंत्र विद्या कर देती है जिसकी वजह से पूरा घर बर्बाद हो जाएगा। महिला तांत्रिक ने ही संगीता को मारकर उसकी लाश दबाने की सलाह दी।
पुलिस के अनुसार मां को मौत के घाट उतारने के बाद कन्हैयालाल गांव से दूर रहने लगा। लेकिन पुलिस को संदेह था कि वह किसी तांत्रिक के संपर्क में है। ऐसे में पुलिस ने लगातार उसका पीछा जारी रखा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी बात उगल दी।