20 लीटर पेट्रोल में नहाकर सड़क पर आई महिला, खुद को लगा ली आग...जिसने देखा वो भागा

Published : Jan 26, 2025, 11:29 AM IST
Udaipur News

सार

उदयपुर में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात एक हृदयविदारक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। रात करीब दस बजे एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी महिला को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मौके पर अफरा.तफरी मच गई।

जब 20 लीटर पेट्रोल लेकर निकली महिला

महिला की पहचान भावना यादव के रूप में हुई है, जो सूरजपोल क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और सड़क पर करीब तीन मिनट तक इधर.उधर भागती रही। हादसे में महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तुरंत महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला के हाथ में एक जरिकेन था जिसमें करीब बीस लीटर पेट्रोल था।

एक दुकान से माचिस मांगी और फिर…

पारिवारिक विवाद की आशंका सूरजपोल थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को इस घटना की वजह माना जा रहा है। हालांकिए अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में महिला के परिवार और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगाने से पहले महिला का एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो रहा था। हालांकि, दोनों के बीच के संबंध के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसने बताया कि महिला ने पास की एक दुकान से माचिस भी मांगी थी, जिसके कुछ देर बाद वह आग की लपटों में घिरी हुई दिखाई दी।

लपटों का भयावह दृश्य देख दहशत में आ गए लोग

अचानक मची अफरा.तफरी महिला को आग की लपटों में देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। बाजार में कुछ समय के लिए अफरा.तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस महिला के बयान लेने की कोशिश कर रही है। हांलाकि वह बयान देने की हालात में नहीं है।

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी को एक साथ मारी गोली: 500 KM दूर से पकड़ा गया मर्डर करने वाला

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल