उदयपुर से आई शॉकिंग न्यूज: पुलिस में मचा हड़कंप...हर माता-पिता को जानना है जरूरी

राजस्थान के उदयपुर से हर माता-पिता को अलर्ट कर देने वाली खबर है। जहां एक दसवीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची सुसाइड कर लिया। उसे मां की जरा सी बात इतनी बुरी लगी कि उसने दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया।

 

उदयपुर (राजस्थान). झीलों की नगरी कहे जने वाले उदयपुर जिलें में से ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है जो स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे के माता पिता को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। कैसे दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह अपने छोटे भाई और मां के साथ अपार्टमेंट में रहती थी। अपार्टमेंट के दसवें माले पर वह गई और वहां से कूद गई। एक पल में ही उसकी जान चली गई।

मां की जरा सी डांट और बेटी ने कर लिया सुसाइड

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि वैदही अपार्टमेंट में रहने वाले 16 साल की नंदनी ने ससाइड कर लिया। उसके पिता का नाम रमेश सिसोदिया है। मां का नाम किरण देवी है। बच्ची नजदीक ही एक बड़े स्कूल में पढ़ती थी। कुछ दिन पहले वह बारिश के कारण स्कूल नहीं गई थी। मां ने दूसरे दिन भी स्कूल नहीं जाने के कारण पूछा तो उसने कहा कि बारिश के कारण स्कूल जाने का मन नहीं है। मां ने उसे समझाया और पढ़ाई की अहमियत के बारे में बताया। लेकिन जब मां की बातों का बेटी ने विरोध किया तो मां ने उसे डांट भी लगा दी।

नंदनी ने दसवें माले से लगा दी मौत वाली छलांग

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पढ़ाई को लेकर मां और बेटी में फिर से विवाद हो गया। उसके बाद मां अपने बेटे को लेकर बाजार सामान खरीदने चली गई। कुछ देर के बाद वापस लौटी तो देखा सोसायटी के चौक में भीड़ लग रही है। कुछ देर में पुलिस भी आ पहुंची। मां वहां पहुंची तो पता चला कि बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी है। पुलिस को बताया गया कि नंदनी ने दसवें माले से छलांग लगा दी और जान दे दी। परिवार में अब कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का मानना है कि संभव है पढ़ाई के लिए बार बार कहने के कारण बच्ची ने सुसाइड़ कर लिया। हर पहलू की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-मुंबई में मां ने 40 दिन की बेटी को 14वीं मंजिल से फेंका, मासूम की दर्दनाक मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
One Nation One Election: Lok Sabha में Amit Shah और Gaurav Gogoi की हो गई भिड़ंत
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा