Udaipur में पैसों के झगड़े में बेटे ने अपने पिता बाबूलाल भील की डंडे से हत्या कर दी। पिता ने सुबह बैंक जाकर पैसा देने की बात कही थी, लेकिन नाराज बेटे ने गुस्से में हमला किया। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Udaipur Crime News उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पैसों के विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। ग्राम पंचायत विजनवास में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद से फरार है। पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद घटना गुरुवार देर रात करीब 10 बजे की है।
एक ही जिद पर अड़ा रहा बेटा और पिता कर दी हत्या
मृतक बाबूलाल भील (पिता) हाल ही में अपनी कुछ जमीन बेच चुके थे। उनका बेटा किशनलाल भील उस बिक्री से प्राप्त पैसों में से हिस्सा मांगने आया था। वह चाहता था कि पिता बैंक खाते से तुरंत पैसे निकालकर उसे दे दें। बाबूलाल ने समझाते हुए कहा कि सुबह बैंक जाकर पैसे निकाल देंगे, लेकिन बेटा जिद पर अड़ गया।
बताया जा रहा है कि बार-बार मना किए जाने पर किशनलाल आपा खो बैठा। गुस्से में उसने आंगन में रखे डंडे से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिए। चोट इतनी गंभीर थी कि बाबूलाल मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
एक न्यूज ने परिवार में मचा दिया कोहराम
परिजनों ने बचाने की कोशिश की घर में मौजूद अन्य परिजनों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की और तुरंत घायल बाबूलाल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने घासा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि जमीन बेचने के बाद से किशनलाल पैसों को लेकर पिता पर दबाव बना रहा था। इसी मुद्दे पर विवाद बढ़ा और यह हादसा हो गया।
गांव में दहशत और गम का माहौल
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पड़ोसी और ग्रामीण इस घटना को पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव का नतीजा बता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पैसों को लेकर हुए झगड़े ने रिश्तों को खत्म कर दिया और एक बेटे ने अपने पिता की जिंदगी छीन ली।
सूचना मिलते ही घासा थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी फरार वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। वहीं, परिजन अब भी इस सदमे में हैं कि घर के अंदर हुआ मामूली विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।