बेमौसम बारिश से उफना सूखा नाला, 3 घंटे पेड़ पकड़कर चिल्लाते रहे 6 लोग, 8 साल की बच्ची को सीने से चिपकाए रही महिला

यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार का बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई।

Contributor Asianet | Published : May 1, 2023 9:03 AM IST

करौली. यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार को बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई। ये लोग बहुत देर तक जान बचाने चीखते-चिल्लाते रहे। एक चरवाहे की नजर उन पर पड़ी, तब वो भागा-भागा गांव पहुंचा और कई लोगों को लेकर लौटा। तब जाकर सभी को बाहर निकाला गया।

Latest Videos

पिछले कुछ दिनों से देशभर में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को राजस्थान में भी कई जगहों पर खूब बारिश हुई। करणपुर में अचानक नाले में बाढ़ आ जान से टोडा निवासी रामदयाल मीना (65) के साथ धर्म सिंह मीना (38), चूनाराम मीना (28), गोलो मीना (8) धीरज कुमारी मीना (16), संगीता कुमारी (13) नाले के बीच में फंस गए थे। ये लोग जानवर चराने गए थे। ज वे जानवरों के लिए घास लेने के लिए सुबह 10 बजे भकूला नाला पार कर रहे थे, तभी सूखा नाला अचानक बहन लगे।

इससे पहले कि ये लोग वापस लौटते, आधे नाले तक आते-आते पानी का बहाव तेज हो गया। बीच नाले में फंसे लोग घबरा गए। 8 साल की गोलो मीना तो दहाड़ मार-मारकर रोने लग गई। धीरज कुमारी ने उसे अपने सीने से चिपका और जैसे-तैसे पेड़ तक पहुंची। वहां सभी लोग पेड़ पकड़कर बैठे रहे।

ये लोग करीब तीन घंटे पेड़ पकड़कर बैठे रहे। ये सूखा पेड़ भी पानी के बहाव में बहता हुआ आया था। वो किसी पत्थर में फंसकर रुक गया था। इसी पेड़ को पकड़े रहने से 6 लोगों की जान बच पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे लोगों को किनारे तक खींचा। 

धारासिंह नामक शख्स ने बताया कि वो लोग जेसीबी लेकर पहुंचे फिर उसके रस्सी बांधकर दूसरा छोर नाले में फंसे लोगों तक पहुंचा गया। धारासिंह को अच्छे से तैरना नहीं आता है। बावजूद वे रस्सी के सहारे नाले के बीच में गए और एक-एक करके सबको किनारे तक ले आए।

भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश-ओले और आंधी का दौर बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और निजी एजेंसी स्काईमेटवेदर के अनुसार, आजकल में दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

भारत में मौसम का पूर्वानुमान-MP, छग सहित कई राज्यों में फिर भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में ओले गिर सकते हैं, पढ़िए पूरी वेदर रिपोर्ट

मोबाइल टॉवर का भार नहीं झेल सकी 10 साल पुरानी बिल्डिंग, देखिए भिवंडी हादसे की दिल दहलाने वालीं तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath