बेमौसम बारिश से उफना सूखा नाला, 3 घंटे पेड़ पकड़कर चिल्लाते रहे 6 लोग, 8 साल की बच्ची को सीने से चिपकाए रही महिला

यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार का बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई।

करौली. यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार को बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई। ये लोग बहुत देर तक जान बचाने चीखते-चिल्लाते रहे। एक चरवाहे की नजर उन पर पड़ी, तब वो भागा-भागा गांव पहुंचा और कई लोगों को लेकर लौटा। तब जाकर सभी को बाहर निकाला गया।

Latest Videos

पिछले कुछ दिनों से देशभर में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को राजस्थान में भी कई जगहों पर खूब बारिश हुई। करणपुर में अचानक नाले में बाढ़ आ जान से टोडा निवासी रामदयाल मीना (65) के साथ धर्म सिंह मीना (38), चूनाराम मीना (28), गोलो मीना (8) धीरज कुमारी मीना (16), संगीता कुमारी (13) नाले के बीच में फंस गए थे। ये लोग जानवर चराने गए थे। ज वे जानवरों के लिए घास लेने के लिए सुबह 10 बजे भकूला नाला पार कर रहे थे, तभी सूखा नाला अचानक बहन लगे।

इससे पहले कि ये लोग वापस लौटते, आधे नाले तक आते-आते पानी का बहाव तेज हो गया। बीच नाले में फंसे लोग घबरा गए। 8 साल की गोलो मीना तो दहाड़ मार-मारकर रोने लग गई। धीरज कुमारी ने उसे अपने सीने से चिपका और जैसे-तैसे पेड़ तक पहुंची। वहां सभी लोग पेड़ पकड़कर बैठे रहे।

ये लोग करीब तीन घंटे पेड़ पकड़कर बैठे रहे। ये सूखा पेड़ भी पानी के बहाव में बहता हुआ आया था। वो किसी पत्थर में फंसकर रुक गया था। इसी पेड़ को पकड़े रहने से 6 लोगों की जान बच पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे लोगों को किनारे तक खींचा। 

धारासिंह नामक शख्स ने बताया कि वो लोग जेसीबी लेकर पहुंचे फिर उसके रस्सी बांधकर दूसरा छोर नाले में फंसे लोगों तक पहुंचा गया। धारासिंह को अच्छे से तैरना नहीं आता है। बावजूद वे रस्सी के सहारे नाले के बीच में गए और एक-एक करके सबको किनारे तक ले आए।

भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश-ओले और आंधी का दौर बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और निजी एजेंसी स्काईमेटवेदर के अनुसार, आजकल में दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

भारत में मौसम का पूर्वानुमान-MP, छग सहित कई राज्यों में फिर भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में ओले गिर सकते हैं, पढ़िए पूरी वेदर रिपोर्ट

मोबाइल टॉवर का भार नहीं झेल सकी 10 साल पुरानी बिल्डिंग, देखिए भिवंडी हादसे की दिल दहलाने वालीं तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News