यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार का बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई।
करौली. यह तस्वीर राजस्थान के करौली जिले की है, जहां रविवार को बिन मौसम बारिश ने हाहाकार मचा दिया। करणपुर क्षेत्र में तो दो घंटे जमकर बारिश होने से भकूला नाला उफन पड़ा। इससे नाले में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई। ये लोग बहुत देर तक जान बचाने चीखते-चिल्लाते रहे। एक चरवाहे की नजर उन पर पड़ी, तब वो भागा-भागा गांव पहुंचा और कई लोगों को लेकर लौटा। तब जाकर सभी को बाहर निकाला गया।
पिछले कुछ दिनों से देशभर में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को राजस्थान में भी कई जगहों पर खूब बारिश हुई। करणपुर में अचानक नाले में बाढ़ आ जान से टोडा निवासी रामदयाल मीना (65) के साथ धर्म सिंह मीना (38), चूनाराम मीना (28), गोलो मीना (8) धीरज कुमारी मीना (16), संगीता कुमारी (13) नाले के बीच में फंस गए थे। ये लोग जानवर चराने गए थे। ज वे जानवरों के लिए घास लेने के लिए सुबह 10 बजे भकूला नाला पार कर रहे थे, तभी सूखा नाला अचानक बहन लगे।
इससे पहले कि ये लोग वापस लौटते, आधे नाले तक आते-आते पानी का बहाव तेज हो गया। बीच नाले में फंसे लोग घबरा गए। 8 साल की गोलो मीना तो दहाड़ मार-मारकर रोने लग गई। धीरज कुमारी ने उसे अपने सीने से चिपका और जैसे-तैसे पेड़ तक पहुंची। वहां सभी लोग पेड़ पकड़कर बैठे रहे।
ये लोग करीब तीन घंटे पेड़ पकड़कर बैठे रहे। ये सूखा पेड़ भी पानी के बहाव में बहता हुआ आया था। वो किसी पत्थर में फंसकर रुक गया था। इसी पेड़ को पकड़े रहने से 6 लोगों की जान बच पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे लोगों को किनारे तक खींचा।
धारासिंह नामक शख्स ने बताया कि वो लोग जेसीबी लेकर पहुंचे फिर उसके रस्सी बांधकर दूसरा छोर नाले में फंसे लोगों तक पहुंचा गया। धारासिंह को अच्छे से तैरना नहीं आता है। बावजूद वे रस्सी के सहारे नाले के बीच में गए और एक-एक करके सबको किनारे तक ले आए।
भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश-ओले और आंधी का दौर बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और निजी एजेंसी स्काईमेटवेदर के अनुसार, आजकल में दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें