राजस्थान में भीषण गर्मी से आपातकाल जैसे हालात, डॉक्टर्स-प्रशासन की छुट्टियां हुईं रद्द

देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लेकिन राजस्तान में तो यह गर्मी आग बरसा रही है। जहां कई जिलों का तापमान 50 डिग्री के करीब जा पहुंचा। लोगों का सुबह 9 के बाद  घरे निकलना मुश्किल हो रहा है।

जयपुर. 25 मई से नौ तपा शुरू हो रहा है, यानी वो नौ दिन जिनमें धरती सबसे ज्यादा तपती है। लेकिन इससे पहले ही राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात हो रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान में गर्मियों के दौरा प्रशासिक अधिकारियों, स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों, बिजली और पानी विभाग के कार्मिकों का अवकाश रद्द कर दिया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने विभाग के अफसरों को कहा है कि आगामी आदेशों तक किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर अगर कोई कार्मिक या अफसर अवकाश पर जाता है और वह उचित तरीके से अनुमति नहीं लेता है तो ऐसे में उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं। सभी जिलों के कलक्टर्स को इस बारे में सूचना दे दी गई है।

मौसम विभाग ने पूरे राजस्तान को किया अलर्ट

Latest Videos

दरअसल मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान में हीटवेव के अलाव बेहद तेज गर्मी का अलर्ट दिया है। राजस्थान के बीस शहरों में पारा चालीस से 43 डिग्री तक है। इसके अलावा करीब बीस शहरों में पारा 45 डिग्री तक पहुंचा है। वहीं आठ शहर ऐसे हैं जहां पर पारा 47 डिग्री और उससे उपर जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में पारा तीन से चार डिग्री और पहुंच सकता है।

हीटवेव से प्रदेश में मचा है हड़कंप

अस्पतालों में हीटवेव के मरीज बढ़ रहे हैं। बिजल और पानी की आपूर्ति को लेकर बैठकें की जारी हैं। बिजली का अतिरिक्त बंदोबस्त किया जा रहा है। प्रशासनिक अफसरों को ये सारी जिम्मेदारी उचित तरीके से संभालने को कहा गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts