राजस्थान में भीषण गर्मी से आपातकाल जैसे हालात, डॉक्टर्स-प्रशासन की छुट्टियां हुईं रद्द

Published : May 22, 2024, 11:56 AM IST
IMD Weather

सार

देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लेकिन राजस्तान में तो यह गर्मी आग बरसा रही है। जहां कई जिलों का तापमान 50 डिग्री के करीब जा पहुंचा। लोगों का सुबह 9 के बाद  घरे निकलना मुश्किल हो रहा है।

जयपुर. 25 मई से नौ तपा शुरू हो रहा है, यानी वो नौ दिन जिनमें धरती सबसे ज्यादा तपती है। लेकिन इससे पहले ही राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात हो रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान में गर्मियों के दौरा प्रशासिक अधिकारियों, स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों, बिजली और पानी विभाग के कार्मिकों का अवकाश रद्द कर दिया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने विभाग के अफसरों को कहा है कि आगामी आदेशों तक किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर अगर कोई कार्मिक या अफसर अवकाश पर जाता है और वह उचित तरीके से अनुमति नहीं लेता है तो ऐसे में उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं। सभी जिलों के कलक्टर्स को इस बारे में सूचना दे दी गई है।

मौसम विभाग ने पूरे राजस्तान को किया अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान में हीटवेव के अलाव बेहद तेज गर्मी का अलर्ट दिया है। राजस्थान के बीस शहरों में पारा चालीस से 43 डिग्री तक है। इसके अलावा करीब बीस शहरों में पारा 45 डिग्री तक पहुंचा है। वहीं आठ शहर ऐसे हैं जहां पर पारा 47 डिग्री और उससे उपर जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में पारा तीन से चार डिग्री और पहुंच सकता है।

हीटवेव से प्रदेश में मचा है हड़कंप

अस्पतालों में हीटवेव के मरीज बढ़ रहे हैं। बिजल और पानी की आपूर्ति को लेकर बैठकें की जारी हैं। बिजली का अतिरिक्त बंदोबस्त किया जा रहा है। प्रशासनिक अफसरों को ये सारी जिम्मेदारी उचित तरीके से संभालने को कहा गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट