कोटा में सुसाइड करने वाले छात्रों को लेकर कब से नया कानून होगा लागू, जानिए...

Published : Jan 28, 2025, 11:15 AM IST
suicide

सार

राजस्थान सरकार कोटा में बढ़ती छात्र आत्महत्याओं को रोकने के लिए नया कानून बनाने जा रही है। विधानसभा सत्र में इस संबंध में विधेयक पेश किया जाएगा। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था।

राजस्थान न्यूज: राजस्थान वैसे तो एजुकेशन के मामले में अन्य राज्यों से काफी आगे हैं। जहां कोटा और सीकर जैसे शहरों में लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए आते हैं। लेकिन राजस्थान के एजुकेशन हब के नाम से मशहूर कोटा से आए दिन एक खबर सामने आती है।

मामले में 10 फरवरी को सुनवाई

जहां कोई ना कोई स्टूडेंट सुसाइड कर लेता है। सालाना वहां करीब दो दर्जन स्टूडेंट सुसाइड करते हैं। अब इन्हीं सुसाइड को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाने जा रही है। 31 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा क्षेत्र में इस कानून को लेकर विधेयक भी लाया जाएगा। दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट ने आए दिन आत्महत्या की घटनाओं पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था। इसके बाद सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट को कानून बनाने की जानकारी दी है। अब इस मामले में 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

इस संबंध में बिल भी पेश कर दिया जाएगा

मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार कोचिंग सेंटर्स के संचालन के लिए कानून बनाने जा रही है। इसके लिए वर्तमान में सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। संभावना है कि अब आगामी विधानसभा क्षेत्र में इस संबंध में बिल भी पेश कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान की बड़ी दरगाह में भगदड़, कुचलने से महिला की मौत, दर्दनाक रहा मंजर

जनवरी में 4 छात्र छात्रों ने किया सुसाइड

आपको बता दें कि कोटा में वर्तमान समय में करीब 2 लाख से ज्यादा बाहरी बच्चे रहते हैं। यदि बात की जाए इस साल जनवरी महीने की तो अब तक यहां पर चार स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। ज्यादातर की मौत का कारण तनाव रहता है। या तो स्टूडेंट परीक्षा में फेल होता है या फिर उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता और घर वाले उस पर प्रेशर डालते हैं तो वह तनाव में आ जाता है।

ये भी पढ़ें-  ट्रेन नहीं मिल रही तो कोई बात नहीं, अब फ्लाइट से जाएं महाकुंभ…जानिए टाइम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी