जयपुर में दिवाली से पहले पत्नी ही पति को चूना लगाकर घर के साऱे गहने और कैश लेकर भाग निकली। वह रोज दिवाली की सफाई के नाम पर गहने कपड़े आदि बैग में भर रही थी।
जयपुर। हर रोज दिवाली की सफाई के बहाने पत्नी जेवर, कैश, नए कपड़े थोड़ा-थोड़ा कर बैग में रख रही थी। पति ने पूछा कि सारे गहने बैग में क्यों भर रही हो तो पत्नी बोली कि दिवाली की सफाई चल रही है। एक दिन पत्नी ने पति को वीडियो कॉल किया और पूछा कहा हों तो पति ने कहा दुकान पर हूं, लौटने में रात हो जाएगी। बस इतना पता चलते ही पत्नी ने फोन ऑफ किया और सारे बैग लेकर घर से निकल गई। रात को पति घर लौटा तो उसके होश उड़ गए। काफी तलाश करने के बाद भी पत्नी नहीं मिली तो करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दो-तीन बैग लेकर फरार हुई पत्नी
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी के बारे में रिपोर्ट दी है। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी गुरुवार दोपहर घर से निकल गई। रात करीब साढे़ नौ बजे जब वह दुकान से घर लौटा तो दरवाजा खुला था। सारा सामान बिखरा था। पत्नी घर से दो-तीन बैग लेकर कहीं गई है। उसमें नए कपड़े, जेवर और कैश था। चार से पांच लाख रुपए के जेवर और करीब पचास हजार रुपए कैश था जो दुकान के लिए रखा गया था।
पढ़ें Watch Video: पहले नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, खाना खाता रह गया दुकानदार और लुट गया गल्ला
घंटों किसी से फोन पर करती थी बात
पति ने पुलिस को यह भी बताया कि पत्नी हर दिन कई घंटे किसी से फोन पर बात करती थी। जब भी उसे टोकता तो वह झगड़ा करने को तैयार हो जाती। आए दिन झगड़ा करती थी। पति ने किसी आदमी के संपर्क में होने का शक भी जाहिर किया है। यह भी कहा है कि शायद वह अपने प्रेमी के साथ चली गई और दस साल के बेटे को भी साथ ले गई। पति ने पत्नी के पिता को फोन किया तो उन्होंने भी बेटी के बारे में जानकारी न होने की बात कही। अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।