
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक मामला सामने आया है। यहां शादी के दस साल बाद ससुरालवालों ने दहेज में 1 करोड़ रुपए की मांग की। मांग पूरी न होने उन लोगों ने महिला ने महिला के साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस के अनुसार, सर्वोदय नगर निवासी प्रियंका की शादी 9 जून 2014 को रायबरेली के लालगंज सराफा मंडी निवासी सचिन दीक्षित से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले लगातार एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पति, सास, ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन कठोर कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सचिन दीक्षित, ससुर प्रशांत दीक्षित, सास मीनाक्षी दीक्षित, जेठ कपिल दीक्षित व देवर प्रिंसू दीक्षित के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: मां को किसने जलाया? मासूम के बयान ने खोली कातिल की पोल! घटना सुन कांप जाएगी रूह
ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले गाजियाबाद से सामने आया था। युवती का आरोप है कि उसके पति का अन्य महिलाओं के साथ संबंध है इसके कारण युवती ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। इसके अलावा महिला ने अपने पति पर आरोप है कि उसका पति उससे कभी बात नहीं करता। ससुराल के लोग ही उसे खुश रखते हैं। पति अपनी पत्नी से फोन तक पर बात नहीं करता।
ससुराल वाले उसे मायके में कुछ भी बताने से मना करते थे ताकि लड़की के घर में पता नहीं चल पाए कि उनका दांपत्य जीवन कैसा चल रहा है। लड़की एक साल तक ये व्यवहार झेलती रही लेकिन जब उससे ये सब सहन नहीं हुआ तो वह तलाक लेने पर अड़ गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।