केजरीवाल सरकार के ये 4 फैसले, जिससे दिल्ली ने प्रदूषण मुक्त होने की दिशा में बढ़ाए कदम

केजरीवाल सरकार ने ग्रीन दिल्ली एप शुरू किया और लोगों से अपील की कि कहीं कूड़ा जल रहा हो या कचरा जमा किया जा रहा हो, तो उसकी फोटो, वीडियो या ऑडियो एप पर अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं। एप पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित किया।

नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को साथ लेकर प्रदूषण पर चौतरफा वार किया है। युद्ध, प्रदूषण के विरूद्ध अभियान चलाकर दिल्ली निवासियों को वाहनों के साथ अन्य तरह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। सरकार ने वन उत्सव का आयोजन कर पूरी दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाए और चार नए वन क्षेत्रों को भी विकसित करने का काम शुरू किया।

रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरूआत की
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अक्टूबर में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरूआत की थी। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों ने पूरे अभियान तक सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को जागरूक किए। साथ ही 2500 सिविल डिफेंस वालेंटियर नियुक्त कर उन्हें दिल्ली के उन 100 व्यस्त चौराहों पर लगाया गया, जहां वाहनों को रेड लाइट ऑन होने पर 2 मिनट या अधिक समय तक रूकना पड़ता है। इस दौरान वालेंटियर्स ने चालकों से अपनी गाड़ी बंद करने की अपील की और दिल्ली ने भी अभियान में पूरा साथ दिया। 

Latest Videos

युद्ध, प्रदूषण के विरूद्ध अभियान से प्रदूषण पर बोला चौतरफा हमला
‘युद्ध प्रदूषण के विरूद्ध’ अभियान की शुरूआत की। अभियान में पूरी दिल्ली के निवासियों को शामिल किया गया। इसके तहत सड़कों पर उड़ने वाली धूल रोकने के लिए मैकेनिकल सफाई की शुरूआत की गई। अभियान चलाकर सड़कों पर हुए गड्ढों को ठीक किया, ताकि धूल के प्रदूषण को रोका जा सके। इसके अलावा प्रदूषण को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने विभिन्न स्थानों पर 23 एंटी स्मॉग बन स्थापित किया है। 

पराली की समस्या को दूर करने के लिए तैयार किया बायो डिकंपोजर 
सरकार ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए पूसा इंस्टीट्यूट द्वारा इजाद की गई बायो डीकम्पोजर घोल तकनीक का इस्तेमाल किया। इस घोल के इस्तेमाल से पराली को जलाने की जरूरत नहीं होती है और वो कुछ दिनों में गल कर खाद में बदल जाती है। दिल्ली सरकार ने सभी किसानों के खेत में इस घोल का निशुल्क छिड़काव किया। 

ग्रीन दिल्ली ऐप से कूड़े को जलने से रोका
केजरीवाल सरकार ने ग्रीन दिल्ली एप शुरू किया और लोगों से अपील की कि कहीं कूड़ा जल रहा हो या कचरा जमा किया जा रहा हो, तो उसकी फोटो, वीडियो या ऑडियो एप पर अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं। एप पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025