यूपी में बहन को छेड़ने का विरोध करने पर 11 साल के भाई की बेरहमी से हत्या

Published : Jun 24, 2024, 10:14 AM IST
murder case

सार

बहन से छेड़खानी करने पर बदमाशों का विरोध करने वाले भाई की यूपी में हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बलिया. उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के उंभाव थाना क्षेत्र में अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले 11 वर्षीय भाई की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। नाबालिग का शव स्कूल के पास ही पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम करवाकर आरोपियों के खिलाफ केस दज किया है।

मृतक के पिता ने दर्ज कराया केस

इस मामले में मृतक पवन राजभर के पिता नागेंद्र राजभर ने केस दर्ज कराया कि भदौरा तरछापार गांव के निवासी हिमांशु यादव सहित उसके साथी द्वारा उनकी 16 साल की बेटी के साथ आ​ए दिन छेड़खानी की जाती थी। जिसका विरोध उसके 11 साल के भाई पवन ने किया तो हिंमाशु ने पवन की हत्या कर दी। नाबालिग बच्चे का शव अठगावा गांव में स्कूल के पास पड़ा मिला था। ​

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए