बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार (23 जून) को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर बहाल कर दिया है।
BSP chief Mayawati: बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार (23 जून) को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर बहाल कर दिया है। इस तरह से उन्हें दोबारा अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। बसपा प्रमुख मायावती की तरफ से इस फैसले की घोषणा लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के दौरान की गई। ये दूसरी बार है जब आकाश आनंद को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया है। इसी साल मई में मायावती ने उन्हें अपने उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटा दिया था। आकाश आनंद राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाए जाने के दौरान मायावती ने जानकारी दी थी कि उन्हें राजनीतिक परिपक्वता आने तक पद से हटाया जा रहा है।
बसपा प्रमुख मायावती ने जब आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाया था तो कई चुनावी पंडित फैसले से चौंक गए थे। हालांकि, तब मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का कोई कारण नहीं बताया था। बता दें कि इससे पहले पहली बार आकाश आनंद को 2019 में बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था, जब मायावती ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किया था। आकाश को पिछले साल दिसंबर में मायावती का उत्तराधिकारी नामित किया गया था। उन्हें उन राज्यों में पार्टी मामलों का प्रबंधन करने का भी काम सौंपा गया जहां संगठन कमजोर था।
ये भी पढ़ें: हर कुशल भारतीय प्रोफेशनल एक चेंजमेकर और भारत का एम्बेसडर है: जयन्त चौधरी
आकाश आनंद ने योगी सरकार पर किया था हमला
इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर आकाश आनंद पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। बसपा नेता ने कहा था, "यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वह आतंकवादी सरकार है। तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है।"