बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी बनाया, दी ये बड़ी जिम्मेदारी

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार (23 जून) को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर बहाल कर दिया है।

BSP chief Mayawati: बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार (23 जून) को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर बहाल कर दिया है। इस तरह से उन्हें दोबारा अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। बसपा प्रमुख मायावती की तरफ से इस फैसले की घोषणा लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के दौरान की गई। ये दूसरी बार है जब आकाश आनंद को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया है। इसी साल मई में मायावती ने उन्हें अपने उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटा दिया था। आकाश आनंद राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाए जाने के दौरान मायावती ने जानकारी दी थी कि उन्हें राजनीतिक परिपक्वता आने तक पद से हटाया जा रहा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने जब आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाया था तो कई चुनावी पंडित फैसले से चौंक गए थे। हालांकि, तब मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का कोई कारण नहीं बताया था। बता दें कि इससे पहले पहली बार आकाश आनंद को 2019 में बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था, जब मायावती ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किया था। आकाश को पिछले साल दिसंबर में मायावती का उत्तराधिकारी नामित किया गया था। उन्हें उन राज्यों में पार्टी मामलों का प्रबंधन करने का भी काम सौंपा गया जहां संगठन कमजोर था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: हर कुशल भारतीय प्रोफेशनल एक चेंजमेकर और भारत का एम्बेसडर है: जयन्त चौधरी

आकाश आनंद ने योगी सरकार पर किया था हमला

इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर आकाश आनंद पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। बसपा नेता ने कहा था, "यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वह आतंकवादी सरकार है। तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है।"

ये भी पढ़ें: बिहार में नहीं थम रहा पुलों के गिरने का सिलसिला, अररिया-सीवान के बाद मोतिहारी में गिरा निर्माणाधिन ब्रिज, जानें 2 सालों में कितने हुए हादसे?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News