19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का भव्य उद्घाटन: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्काउट-गाइड्स की ऊर्जा और अनुशासन की सराहना की

Published : Nov 25, 2025, 09:33 AM IST
19th national jamboree lucknow inauguration governor Anandiben Patel

सार

लखनऊ में भारत स्काउट एंड गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। 33000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच ऊर्जा, अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की गई। कार्यक्रम ने यूपी को बड़े आयोजनों का सक्षम मंच साबित किया।

लखनऊ। भारत स्काउट एंड गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का भव्य शुभारंभ सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। उद्घाटन समारोह लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में आयोजित हुआ। देश-विदेश से आए स्काउट-गाइड्स के अनुशासन, ऊर्जा और प्रस्तुतियों की राज्यपाल ने सराहना की।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों की हौसलाअफजाई की

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों में भरी ऊर्जा और आत्मविश्वास गर्व का अनुभव कराता है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन बच्चों में सेवा, नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम जैसी महत्वपूर्ण भावनाओं को मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि यह 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी/हीरक जयंती जंबूरी संगठन के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव है। इस आयोजन में देश-विदेश के 33,000 से अधिक स्काउट-गाइड प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से गूंज उठा।

जंबूरी बच्चों के आत्मविश्वास और विकास का सशक्त मंच

राज्यपाल ने देश-विदेश से आए स्काउट-गाइड प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जंबूरी बच्चों को सीखने, अनुभव साझा करने और प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। यह आयोजन भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, व्यक्तित्व विकास करते हैं और समाज के प्रति कर्तव्य भावना को मजबूत बनाते हैं। राज्यपाल ने कहा कि जंबूरी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव तैयार करती है।

उत्तर प्रदेश बन रहा है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का मजबूत मंच

देश-विदेश के प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने जंबूरी की व्यवस्था, सुरक्षा और बड़े पैमाने पर की गई तैयारियों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम ने साबित किया कि उत्तर प्रदेश अब बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए सक्षम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित मंच बन चुका है। अधिकारियों ने कहा कि हजारों बच्चों का एक मंच पर अनुशासन, कौशल और देशभक्ति का संदेश देना एक ऐतिहासिक क्षण है।

कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, भारत स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन, चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल, यूपी संगठन के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, जंबूरी महासचिव एवं प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रशांत कुमार और यूपी के चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?