16 साल से खा रही थी...जानें 21 साल की लड़की के पेट से क्या 'भयानक' निकला?

16 साल से चली आ रही बाल खाने की आदत बनी जानलेवा। खाना तक न खा पाने की स्थिति और असहनीय पेट दर्द के बाद युवती की हालत बिगड़ी। पेट से निकाला गया 2 किलो बाल।

बरेली: असहनीय पेट दर्द के बाद इलाज के लिए पहुंची 21 वर्षीय युवती के पेट से 2 किलो वजन के बाल निकाले गए। बरेली के जिला अस्पताल में युवती के पेट से भारी मात्रा में बाल निकाले गए। बुधवार को युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सुभाषनगर के कार्गाइन निवासी 21 वर्षीय युवती को पिछले लगभग पांच साल से पेट में तेज दर्द की शिकायत थी।

कई निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाया। इसके बाद युवती के परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सीटी स्कैन में पता चला कि युवती के पेट में तकलीफ का कारण बालों का गुच्छा है। इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को उम्मीद थी कि उन्हें थोड़े बहुत बाल ही मिलेंगे, लेकिन उन्हें दो किलो बाल एक गेंद के आकार में मिले। 

Latest Videos

ऑपरेशन के बाद, 21 वर्षीय युवती को उसके रिश्तेदारों के साथ काउंसलिंग सहित आवश्यक फॉलो-अप उपचार प्रदान किया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिजनों से बातचीत में पता चला कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि युवती के पेट में इतने बाल कैसे पहुंचे। बाद में काउंसलिंग के दौरान पता चला कि युवती पिछले 16 साल से अपने बाल खा रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि इस आदत को छुड़ाने के लिए युवती को अगले कुछ महीनों तक काउंसलिंग दी जाएगी। 

डॉक्टरों के मुताबिक युवती को ट्राइकोटिलोमेनिया नामक बीमारी थी। ये सारे बाल युवती के पेट में जमा होकर गेंद की तरह हो गए थे। युवती ऐसी स्थिति में थी कि वह खाना तक नहीं खा पा रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि सामाजिक रूप से अंतर्मुखी स्वभाव वाले लोगों में इस तरह की हरकतें देखने को मिलती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute