महाकुंभ 2025 की भव्यता के साथ देखें 2025 का कैलेंडर, नोट करें शाही स्नान की डेट

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के शाही स्नान की तिथियां जानें। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 9, 2025 12:52 PM / Updated: Jan 09 2025, 01:42 PM IST
113
महाकुंभ 2025 की भव्यता के साथ देखें 2025 का कैलेंडर, नोट करें शाही स्नान की डेट

धर्म और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है महाकुंभ…

213
13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत

13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो रही है, इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं सभी आखाड़ों के साधु-संत संगम नगरी में पहुंच चुके हैं।

313
26 फ़रवरी तक चलेगा महाकुंभ

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 26 फ़रवरी, 2025 तक चलेगा।

413
13 जनवरी को पहली शाही स्नान

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शाही स्नान की शुरुआत होगी। यह महाकुंभ की पहली शाही स्नान होगा।

513
14 जनवरी को दूसरी शाही स्नान

वहीं एक दिन बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पर महाकुंभ की दूसरी शाही स्नान होगा।

613
29 जनवरी को मौनी अमावस्या

करीब 15 दिन बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान होगा। यह शाही स्नान सबसे बड़ा और पुण्यदायी माना जाता है।

713
3 फरवरी को शाही स्नान

तीन फ़रवरी को वसंत पंचमी के मौके पर पांचवी शाही स्नान होगा।

813
4 फरवरी को शाही स्नान

एक दिन बाद 4 फरवरी को अचला सप्तामी के दिन शाही स्नान होगा।

913
12 फरवरी को शाही स्नान

12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन प्रयागराज महाकुंभ की 6वीं शाही स्नान होगा।

1013
26 फरवरी को अंतिम शाही स्नान

26 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ प्रयागराज की अंतिम शाही स्नान होगा।

1113
प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 45 दिन तक

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 45 दिन तक चलेगा। जिसमें शाही स्नान की तिथियां महत्वपूर्ण होती हैं। लेकिन इस दौरान स्नान को लेकर कुछ नियम होते हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।

1213
महाकुंभ हर 12 साल में आता

महाकुंभ हर 12 साल में आता है। माना जाता है कि कुंभ स्नान से मनुष्य को मोक्ष मिलता है और सारे पाप धुल जाते हैं। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है।

1313
देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु पहुंचेंगे

महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मेले में ऐसे-ऐसे साधु संत संगम किनारे नजर आएंगे, जिन्हें हम पूरे जीवन में कभी नहीं देख पाएंगे। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos