महाकुंभ के बीच आकर्षण का केंद्र बना ये पार्क, देखें यहां की शानदार तस्वीरें

Published : Jan 06, 2025, 04:30 PM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 04:46 PM IST

महाकुंभ में जगमगाता शिवालय पार्क, रंग-बिरंगी रोशनी से सजा यह पार्क श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

PREV
16
शिवालय पार्क: रात में चमकता आकर्षण

रात के समय शिवालय पार्क रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठता है। यहां की झिलमिलाती लाइटें और पानी में उनका प्रतिबिंब ऐसा प्रतीत होता है जैसे आसमान के तारे जमीन पर उतर आए हों। पार्क की सजावट और प्रकाश व्यवस्था इस महाकुंभ के माहौल को और भी खास बना रही है।

26
श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आकर्षण केंद्र

महाकुंभ के दौरान शिवालय पार्क न केवल श्रद्धालुओं बल्कि पर्यटकों के लिए भी खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां के शानदार नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं।

36
रंग-बिरंगी रोशनी

शिवालय पार्क की रात की झलकियां अद्भुत हैं। रंग-बिरंगी रोशनी, जलती हुई दीपमालाएं, और संगम का शांत वातावरण इसे किसी जादुई दुनिया जैसा बना देता है। 

46
शिवालय पार्क को विशेष रूप से सजाया है

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने शिवालय पार्क को विशेष रूप से सजाया है। यहां के वातावरण को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से और भी भव्य बनाने के प्रयास किए गए हैं।

56
गर्व और आनंद का विषय है

शिवालय पार्क का यह दृश्य न केवल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बल्कि प्रयागराजवासियों के लिए भी गर्व और आनंद का विषय है।

66
यहां की खूबसूरती

महाकुंभ के दौरान हजारो सैलानी इस पार्क में घूमने जरूर आते हैं। यहां की खूबसूरती के लेग अपने कैमरे कैद करते हैं।

Recommended Stories