स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में 1949 से 0.303 ब्रेन गन का प्रोडक्शन होता था। इस ब्रेन गन को 1964 में 7.62 एमएम लाइट मशीन गन में तब्दील कर दिया गया। इस फैक्ट्री में एफएन बेल्जियम के साथ साथ 9 एमएम कार्बाइन, 51 एमएम मोर्टार, एमएजी 7.62 एमएम मशीन गन का प्रोडक्शन किया जाता है। इस कंपनी ने आधुनिक इंसास राइफल्स का भी प्रोडक्शन किया।
स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री ने 7.62 एमएम असॉल्ट राइफल और 5.56 एमएम कार्बाइन जैसे छोटे हथियारों का भी निर्माण किया। कानपुर फैक्ट्री में ही सिविलियन मार्केट के लिए रिवाल्वर भी बनाए जाते हैं। आम लाइसेंसधारियों के बीच यहां का रिवाल्वर काफी फेमस है।