वाराणसी बना राष्ट्रीय वॉलीबॉल का केंद्र, PM मोदी करेंगे 72वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन

Published : Jan 04, 2026, 10:54 AM IST
वाराणसी बना राष्ट्रीय वॉलीबॉल का केंद्र, PM मोदी करेंगे 72वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन

सार

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 4 जनवरी से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू होगी। पीएम मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। देशभर से 58 टीमें और 1000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

वाराणसी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन 4 जनवरी को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली दोपहर 12 बजे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह में स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी तक सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी।

देशभर से 58 टीमें लेंगी हिस्सा

इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर से कुल 58 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।

सेना, रेलवे और विभिन्न राज्यों की टीमें होंगी शामिल

जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में रेलवे की टीम के साथ-साथ थल सेना, जल सेना और वायु सेना की संयुक्त टीम भी भाग लेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 1984 के बाद यह पहली बार है जब सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन पूर्वांचल के खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मिलेगा मौका

इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (FIVB) के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे, जिससे आयोजन का स्तर और अधिक ऊंचा हो गया है।

1000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देशभर से 1044 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 540 पुरुष और 504 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ पद्मश्री सम्मानित और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।

काशी को स्पोर्ट्स टूरिज्म हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

आयोजन समिति के अध्यक्ष और वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि काशी को स्पोर्ट्स टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सफल आयोजन से भविष्य में वाराणसी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी का अवसर मिलेगा।

सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि साई और उत्तर प्रदेश खेल विभाग के बीच सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू किया जाना प्रस्तावित है। प्रतियोगिता के लिए खेल का शुभंकर (नंदी और डॉलफिन) भी पहले ही जारी किया जा चुका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की योजना से बदली इटावा की आत्मनिर्भर किसान की तकदीर, खेती से बनी सफल उद्यमी
कौन है माघ मेला 2026 की Viral Girl? जिसकी हो रही है महाकुंभ की मोनालिसा से तुलना