'ABCD' से गर्माई UP की सियासत: अखिलेश पर OP राजभर का पलटवार, सपा काल को बताया अराजकता, भ्रष्टाचार और दलाली का दौर

Published : Aug 08, 2025, 08:27 PM IST
abcd political war om prakash rajbhar criticizes samajwadi party

सार

Om Prakash Rajbhar Vs Akhilesh Yadav : यूपी की राजनीति में एबीसीडी को लेकर तेज़ी से बढ़ रही लड़ाई में राजभर ने सपा शासनकाल पर भ्रष्टाचार, अराजकता और दलाली के गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें पूरे विवाद और शिक्षा व्यवस्था पर उनकी तंज भरी बातें।

UP Politics ABCD Controversy: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एबीसीडी का नया पाठ पढ़ाया जा रहा है, लेकिन यह क्लास किताबों में नहीं, सियासी मैदान में लगी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में 'एबीसीडी' का इस्तेमाल कर योगी सरकार पर हमला बोला, तो जवाब में प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने उसी एबीसीडी से पलटवार कर दिया।राजभर ने तंज कसते हुए कहा "अगर सपा को सच में एबीसीडी आती होती, तो आज वे सत्ता से बाहर न होते"। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में एबीसीडी का मतलब था, A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार, C से चोर और D से दलाली।

सपा शासन की एबीसीडी: अराजकता, भ्रष्टाचार और दलाली का पाठ

राजभर ने कहा कि सपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए जो एबीसीडी अपनाई, उसने प्रदेश को अराजकता और अव्यवस्था में धकेल दिया। उन्होंने आरोपों की पूरी अंग्रेजी वर्णमाला पढ़ते हुए ‘Y’ से ‘यादववाद’ और ‘Z’ से ‘जीरो बदलाव’ तक सपा के शासनकाल को जातिवादी, भाई-भतीजावादी और विकास-विरोधी बताया।

यह भी पढ़ें: मंत्री संदीप सिंह का सपा पर करारा हमला, कहा-2017 से पहले शिक्षा व्यवस्था थी पूरी तरह बदहाल

स्कूल पढ़ाई के नहीं, नकल माफिया और भर्ती घोटालों के अड्डे थे

शिक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए मशहूर थे। उन्होंने दावा किया कि उस समय एक भी आदर्श स्कूल का निर्माण नहीं हुआ। टूटी दीवारें, गिरती छतें और घटती छात्र संख्या, यही उस दौर की हकीकत थी।

योगी सरकार में 96% सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं

राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाए गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ₹11,500 करोड़ का निवेश कर 96% से अधिक सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। ‘स्कूल चलो अभियान’ में इस साल 27 लाख से अधिक नए बच्चों का नामांकन हुआ। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय योजना के अंतर्गत हर जिले में दो अत्याधुनिक विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जहां ₹30 करोड़ की लागत से केजी से 12वीं तक की पढ़ाई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार होगी।

बालिका शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं पर फोकस

राजभर ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत सभी 18 मंडलों में स्कूल चालू हो चुके हैं, जिनमें 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को मुफ्त आवासीय शिक्षा दी जा रही है। प्रदेश के 1,722 पीएम-श्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, ICT लैब और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है और ASER 2024 व PARAKH रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के कक्षा 3 के छात्र राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सपा काल में जातिवाद, भाजपा काल में पारदर्शिता - राजभर का दावा

राजभर ने कहा कि सपा के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था जातिवाद, तुष्टीकरण और नकल माफिया के कब्जे में थी, जबकि भाजपा सरकार ने पारदर्शिता और गुणवत्ता को बढ़ावा दिया है। उन्होंने तंज कसा, "सपा राज में शिक्षा के मंदिर ढहे, भाजपा राज में ज्ञान के दीप जले।"

यह भी पढ़ें: दलितों से बेटियों तक, पेंशन से लेकर कोचिंग तक, जानिए कैसे बदली योगी राज में यूपी की सूरत

ओपी राजभर के अनुसार सपा काल की पूरी एबीसीडी

A – अराजकताB – भ्रष्टाचारC – चोरD – दलाली
E – ईर्ष्याF – फर्जीवादG – गुंडागर्दीH – हेराफेरी
I – इंफ्रास्ट्रक्चर की अनदेखीJ – जातिवादK – कुशासनL – लाल बत्ती संस्कृति
M – मुलायम रुखN – नौटंकीO – ओछी राजनीतिP – पिछड़ापन
Q – क्वालिटी की कमीR – रिश्तेदारवादS – सांप्रदायिक तुष्टिकरणT – टोपी ड्रामा
U – उदासीनताV – वोट बैंकW – विकास का अधूरा वादाX – X-फैक्टर की कमी
Y – यादववादZ – जीरो बदलाव  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द