आचार्य धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में लगाएंगे बागेश्वर बाला जी का दरबार, जानिए कब होगा आयोजन

Published : Jan 27, 2023, 05:10 PM IST
dhirendra krishna shastri

सार

प्रयागराज में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बाला जी का दरबार 2 फरवरी को लगाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारी जारी है। यहां धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की जाएगी।

प्रयागराज: आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार दो फरवरी से प्रयागराज में लगेगा। मेजा के कुंवर पट्टी सोना भवन में मां शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन 29 फरवरी से 2 फरवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में 31 जनवरी को सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ भी शामिल होंगे। वहीं पर दो फरवरी को आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन घंटे तक बागेश्वर बाला जी का दरबार भी लगाएंगे। दरबार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा।

माघ मेला क्षेत्र का भी भ्रमण कर सकते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

संयोजक इंद्रदेव शुक्ला की ओर से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजन में सवा लाख लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण यहां धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मतांतरण पर अपना विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह माघ मेला का क्षेत्र का भ्रमण भी कर सकते हैं। वहां पर वह कुछ प्रमुख संतों से मुलाकात भी करेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन की जानकारी मिलने के बाद भक्तों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि इस आयोजन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखने को मिलेगी। आयोजन की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था और तमाम चीजों को लेकर तैयारी की जा रही है।

देश-विदेश से भी धाम पर आते हैं भक्त

आपको बता दें कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मीडिया में खासा छाए हुए हैं। भक्तों के अनुसार गुरुजी पर हनुमान जी की असीम कृपा है। दिव्य दरबार में हनुमान जी और दिव्य शक्तियों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। मौजूदा समय में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग उनके पास में आते हैं। बागेश्वरधाम में बाला जी को समर्पित एक मंदिर है। इस मंदिर के पीछे ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा सेतुलाला गर्ग सन्यासी बाबा की समाधि भी है। यहां समय-समय पर कई आयोजन भी होते रहते हैं।

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर CM योगी के सामने कुर्सी को लेकर भिड़े BJP नेता, देखें वायरल वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!