मणिकर्णिका घाट पर हुआ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का अंतिम संस्कार, मां के इन सवालों का अभी तक नहीं मिला कोई जवाब

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ। एक्ट्रेस का शव होटल में मिला था। आकांक्षा के सुसाइड के पीछे की अहम वजह परिजन लिव इन पार्टनर के साथ अनबन सामने आ रही है। हालांकि मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है।

वाराणसी: सारनाथ क्षेत्र के होटल में मृत मिली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का बयान सामने आया है। उन्होंने बेटी की हत्या को लेकर गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सारनाथ थाने पहुंची मधु दुबे ने कहा कि अक्सर समर बेटी आकांक्षा के साथ मारपीट करता था। वह उसके पैसे हड़प लेता था और किसी और के साथ काम भी नहीं करने देता था।

बेटी को कई बार फोन पर गया था धमकाया

Latest Videos

मधु ने बताया कि आकांक्षा अगर किसी और के साथ काम करती थी तो समर उसे प्रताड़ित भी करता था। उन्होंने सारनाथ थाने में गायक समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ तहरीर भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच आकांक्षा की मां ने बताया कि 21 मार्च को भी शूटिंग के दौरान समर ने बेटी को फोन करके धमकाया था। इस बीच हत्या करवाने तक की धमकी दी गई थी। शनिवार की शाम को जब बेटी से बात हुई तो वह खुश थी और ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे वह परेशान नजर आए। उसने किसी पार्टी में जाने को लेकर भी कोई बात नहीं कही थी।

लिव इन रिलेशन में रह रहे थे दोनों

मधु दुबे ने सवाल किया है कि आखिर क्यों आकांक्षा की मौत के इतने समय बाद भी भोजपुरी गायक समर सामने नहीं आया। तमाम लोगों के फोन आए लेकिन समर का एक कॉल तक नहीं आया। आखिर समर गलत नहीं है तो वह क्यों छिपा हुआ है। वह सामने आकर हकीकत क्यों नहीं बताता है। अगर वह गलत नहीं है तो भागा-भागा क्यों छिप रहा है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि समर और आकांक्षा जब भी शूटिंग और अन्य कामों के लिए वाराणसी या इसके आसपास के इलाकों में आते थे तो टकटकपुर क्षेत्र के फ्लैट में रुकते थे। दोनों तकरीबन तीन सालों से लिव इन में रह रहे थे। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच अनबन के बाद दूरियां दिख रही थीं। समर की दूरी के चलते ही आकांक्षा दुखी थी और अवसादग्रस्त रहती थी।

फंदा लगाने से हुई मौत, मणिकर्णिका घाट पर हुई अंत्येष्टि

डॉक्टरों के पैनल के द्वारा आकांक्षा दुबे का पोस्टमार्टम किया गया और इसकी सीलबंद रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई। रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आकांक्षा की मौत फंदा लगाने की वजह से हुई है। जांच को लेकर बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है। वहीं इस बीच आकांक्षा की अंत्येष्टि मणिकर्णिका घाट पर हुई।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में नया मोड़: मां ने कहा- बेटी का मर्डर हुआ है, भोजपुरी सिंगर करता था टॉर्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh