
वाराणसी: सारनाथ क्षेत्र के होटल में मृत मिली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का बयान सामने आया है। उन्होंने बेटी की हत्या को लेकर गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सारनाथ थाने पहुंची मधु दुबे ने कहा कि अक्सर समर बेटी आकांक्षा के साथ मारपीट करता था। वह उसके पैसे हड़प लेता था और किसी और के साथ काम भी नहीं करने देता था।
बेटी को कई बार फोन पर गया था धमकाया
मधु ने बताया कि आकांक्षा अगर किसी और के साथ काम करती थी तो समर उसे प्रताड़ित भी करता था। उन्होंने सारनाथ थाने में गायक समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ तहरीर भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच आकांक्षा की मां ने बताया कि 21 मार्च को भी शूटिंग के दौरान समर ने बेटी को फोन करके धमकाया था। इस बीच हत्या करवाने तक की धमकी दी गई थी। शनिवार की शाम को जब बेटी से बात हुई तो वह खुश थी और ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे वह परेशान नजर आए। उसने किसी पार्टी में जाने को लेकर भी कोई बात नहीं कही थी।
लिव इन रिलेशन में रह रहे थे दोनों
मधु दुबे ने सवाल किया है कि आखिर क्यों आकांक्षा की मौत के इतने समय बाद भी भोजपुरी गायक समर सामने नहीं आया। तमाम लोगों के फोन आए लेकिन समर का एक कॉल तक नहीं आया। आखिर समर गलत नहीं है तो वह क्यों छिपा हुआ है। वह सामने आकर हकीकत क्यों नहीं बताता है। अगर वह गलत नहीं है तो भागा-भागा क्यों छिप रहा है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि समर और आकांक्षा जब भी शूटिंग और अन्य कामों के लिए वाराणसी या इसके आसपास के इलाकों में आते थे तो टकटकपुर क्षेत्र के फ्लैट में रुकते थे। दोनों तकरीबन तीन सालों से लिव इन में रह रहे थे। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच अनबन के बाद दूरियां दिख रही थीं। समर की दूरी के चलते ही आकांक्षा दुखी थी और अवसादग्रस्त रहती थी।
फंदा लगाने से हुई मौत, मणिकर्णिका घाट पर हुई अंत्येष्टि
डॉक्टरों के पैनल के द्वारा आकांक्षा दुबे का पोस्टमार्टम किया गया और इसकी सीलबंद रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई। रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आकांक्षा की मौत फंदा लगाने की वजह से हुई है। जांच को लेकर बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है। वहीं इस बीच आकांक्षा की अंत्येष्टि मणिकर्णिका घाट पर हुई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।