अखाड़ा से निकाले जाने के बाद IIT बाबा ने बदला लुक, पहचानना हुआ मुश्किल

Published : Jan 24, 2025, 10:32 PM IST
iit baba mahakumbh

सार

अखाड़े से निकाले जाने के बाद आईआईटियन बाबा, अभय सिंह, ने अपना रूप बदल लिया है, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि वह अक्सर ऐसा करते हैं और महादेव को पहले ही बता दिया था।

प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान ‘आईआईटियन बाबा’ खूब चर्चा में रहे। अखाड़े से बाहर निकाले जाने के बाद आईआईटी बाबा ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। उनके इस लुक को देखकर पहचानना मुश्किल हो गया है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अभय सिंह ने बताया कि वह अक्सर ऐसा करते रहते हैं। आगे अभय सिंह ने कहा कि उन्होंने कल रात ही महादेव को बता दिया था कि वह अपना रूप बदलेंगे और उन्होंने वही किया। उनके चाहने वाले इस लुक के बाद उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले अखाड़ा से निकाले गए IIT बाबा

कुछ दिनों पहले ही आईआईटियन बाबा यानी कि अभय सिंह को अखाड़े से निकाल दिया गया था। उन पर अपने गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। यह कदम गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास की मर्यादा के खिलाफ माने जाने वाले उनके आचरण के कारण उठाया गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया, “अभय सिंह साधु नहीं बना था। वह लखनऊ से यहां आ गया था और स्वयं को साधु बताकर घूम रहा था।”

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा का नया अवतार, काले लिबास में लूटी महफील

गुरु के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग

इस घटना के बाद आईआईटियन बाबा को जूना अखाड़े के शिविर और उसके आसपास आने पर भी रोक लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया था, जिसे गुरु-शिष्य परंपरा और साधु समाज के नियमों का उल्लंघन माना गया। इस घटना ने साधु समाज में काफी नाराजगी पैदा की है।

जूना अखाड़े द्वारा उठाए गए इस कदम को गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास की मर्यादा को बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया जा रहा है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

11000 वोल्ट का खतरा और प्रेम की जिद, टॉवर पर चढ़े युवक का वीडियो वायरल
प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?