'इन्हें पलटीमार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान' स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान आया सामने

Published : Feb 01, 2023, 02:39 PM IST
Swami Prasad Maurya

सार

रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने संतों को लेकर ट्वीट कर लिखा कि अब इन्हें पलटी मार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में है। उनके बयानों ने इन दिनों राजनीतिक गलियों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में महिला समाज और शूद्रवर्ण की सम्मान की बात क्या कही, मानों पहाड़ टूट गया हो। इस बीच उन्होंने संत समाज पर भी जमकर हमला बोला।

'इन्हें पलटी मार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान'

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि महिला और शूद्रवर्ण के सम्मान की बात क्या कहा, मानो पहाड़ टूट गया हो। जिन दंभी, पाखंडी, छद्मभेशी बाबाओं ने सिर काटने वालों को 21 लाख रुपए की घोषणा की थी। उन्हीं बाबा फोटो को तलवार से काटकर अपने शैतान होने की पुष्टि कर दी है। अब इन्हें पलटी मार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न को ही अपना धर्म मानते हैं। हालांकि हैरान करने वाली बात है कि बीजेपी अल्पसंख्यकों को चोट पहुंचाने और नफरत फैलाने वालों का समर्थन कर रहे हैं। इसके चलते बीजेपी का स्टैंड साफ हो चुका है।

रामचरितमानस को लेकर बयान के बाद जारी है विवाद

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था और इस पर बैन लगाने की मांग की थी। इसी के बाद से यह गहमागहमी जारी है। तमाम हिंदू संगठनों और धर्मगुरुओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध करते हुए नाराजगी जताई थी। इसके बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्य के कई अन्य विवादित बयान भी सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है। ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद उनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। लखनऊ समेत तमाम जगहों पर विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी है।

अखिलेश यादव बोले- महंगाई को बढ़ाता है 'भाजपाई बजट' मायावती ने कहा- मिडिल क्लास बन चुका है लोवर मिडिल क्लास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ