दिल्ली-यूपी जीत पर बोले मोदी, 'तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण'

Published : Feb 09, 2025, 11:49 AM IST
PM Modi at BJP headquarter after Delhi win

सार

पीएम मोदी ने दिल्ली और यूपी चुनावों में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यूपी में योगी सरकार द्वारा किए गए कानून-व्यवस्था, विकास और दिमागी बुखार के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों की सराहना की। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नें यहां एक तरफ दिल्ली जीत की बधाई दी तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को अभूतपूर्व करार दिया। पीएम ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की। गौरतलब है कि 2017 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कानून, विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखा है।

यूपी में दिमागी बुखार का बरसता था कहर, इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर किया कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बगल में यूपी है। एक जमाने में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी। सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था। यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर कार्य किया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दिमागी बुखार के खात्मे का अभियान अपने हाथ में लिया। बतौर सांसद उन्होंने सदन से सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री बनने के उपरांत उन्होंने इसे समाप्त कराने में भी बड़ी भूमिका का निर्वहन किया।

तुष्टिकरण नहीं, भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर भाजपा को जानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है। अभूतपूर्व विजय दी है। आज से तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी