अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म, पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल सकती है बेटी नूरिया

कृष्णानंद राय हत्या मामले में सजा के ऐलान के बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता की राजनीतिक विरासत को बेटी नूरिया संभालेगी।

गाजीपुर: अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में उनकी बेटी नूरिया अंसारी पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए चुनावी मैदान में आ सकती है। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को 4 साल की सजा होने के बाद अफजाल अंसारी की सदस्यता को रद्द करने फैसला लिया। जिसके बाद गाजीपुर में उपचुनाव होना तय है। माना जा रहा है कि इस उपचुनाव के दौरान अंसारी परिवार के द्वारा अफजाल की बेटी नूरिया को राजनीति में लॉन्च किया जा सकता है। पहले भी नूरिया पिता के साथ में ही तमाम कामकाज को देखती रही हैं।

पार्टी के नाम को लेकर कयासबाजी जारी

Latest Videos

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से नूरिया की शिक्षा पूरी हुई है। उन्होंने मनोविज्ञान में एमए किया है और सायकोलॉजिकल काउन्सलिंग की ट्रेनिंग की है। वह दिल्ली में चाइल्स काउंसिलर के तौर पर दिल्ली में कुछ समय के लिए काम भी कर चुकी हैं। नूरिया के उपचुनाव में आने के बाद यह भी अहम होगा कि वह किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं। आपको बता दें कि अफजाल अंसारी ने 2019 का चुनाव एसपी-बीएसपी-लोकदल एलायंस में बीएसपी के सिंबल पर लड़ा था।

सजा के ऐलान के बाद रद्द हुई सदस्यता

गौरतलब है कि कुछ माह पहले शिवपाल यादव ने जब मीडिया से बातचीत की थी तो अफजाल अंसारी के सपा में स्वागत की उत्सुकता दिखाई दी थी। इसके बाद माना जा रहा है कि हो सकता है कि नूरिया सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। हालांकि इसका फैसला होने में अभी समय है। गौरतलब है कि कृष्णानंद राय हत्या मामले में दर्द गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अफजाल के खिलाफ सजा का ऐलान 29 अप्रैल को हुआ है। अफजाल के खिलाफ 4 साल की सजा और 1 लाख रुपए का अर्थदंड का ऐलान किया गया है। सजा के ऐलान के बाद उनकी संसद सदस्यता को लोकसभा सचिवालय द्वारा 1 मई को खत्म कर दिया गया है। संसद सदस्यता खत्म करने की सूचना को गजट कर सार्वजनिक भी कर दिया गया है।

अयोध्या: नरसिंह मंदिर के पुजारी ने किया लाइव सुसाइड, मरने से पहले पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 2 लाख रुपए मांग रहे, मैं कहां से लाऊं

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts