अयोध्या: नरसिंह मंदिर के पुजारी ने किया लाइव सुसाइड, मरने से पहले पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 2 लाख रुपए मांग रहे, मैं कहां से लाऊं

Published : May 01, 2023, 06:01 PM IST
suicide

सार

यूपी के जिले अयोध्या के रायगंज में नरसिंह मंदिर के पुजारी ने गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले रविवार को फेसबुक पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस वालों पर दो लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक लाइन के दौरान फंदे पर झूल गए। उन्होंने मरने से पहले पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। शहर की कोतवाली क्षेत्र के रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर विवादित मंदिर के पुजारी ने दरोगा पर संगीन आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने न्याय साबित कराने की बात कही फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रायगंज चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह की वजह से मैं लाइव आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज हमसे दो लाख रुपए मांग रहा है, मैं कहां से लाऊं। फिर अपने सर पर बांधे कपड़े को गले में लपेटा और फांसी लगा ली।

मौत के लाइव वीडियो पर पुलिस नहीं है बोलने को तैयार

नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास द्वारा बनाए गए वीडियो पर अभी पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। मृतक पुजारी फेसबुक पर करीब 2.50 सेकेंड तक वह लाइव रहे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि चंद दूरी पर कोतवाली होने के बावजूद पुजारी के लाइव सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को नहीं हुई। बता दें कि यूपी पुलिस का फेसबुक से एक टाइअप भी है। जिसमें मेटा अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट होने वाले टेक्स्ट, वीडियो समेत फोटो पर बारीकी से नजर रखती है। उसमें छत के पंखे से लेकर चाकू, जहर या गोलियां तक ​​पर नजर रखी जा रही है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूजर ऐसा पोस्ट करके सुसाइड कर रहा है तो मेटा उसका अलर्ट पुलिस को भेजती है। फिर पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए आत्महत्या कर रहे शख्स को बचाने की पूरी कोशिश करती है। मगर 2.50 मिनट तक फेसबुक पर लाइव रहे पुजारी को पुलिस नहीं बचा सकी।

लाइव आने के बाद पुजारी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नरसिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक में लाइव आकर कहा कि मैं रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह की वजह से लाइव आत्महत्या करने जा रहा हूं। आप लोग न्याय को न्याय और अन्याय को अन्याय साबित कराएं। मैंने कल से भोजन तक नहीं किया है क्योंकि रायगंज चौकी इंचार्ज मुझे प्रताड़ित करते हैं। 2 लाख रुपए घूस मांगते हैं। मैं 2 लाख कहां से ले आऊं। इस वजह से मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। रविवार की शाम पुजारी रामशंकर लाइव थे। लाइव आने के 1:10 मिनट बाद उन्होंने अपनी पगड़ी उतारी और थोड़ी देर पुलिस वालों पर आरोप लगाए। इसके बाद पगड़ी का फंदा बनाया, 1:51 मिनट पर गले में फंदा कंसा और लटकने के लिए तखत पर खड़े होकर गमछा को किसी सहारे से बांधते हैं। इसी बीच लाइव खत्म हो जाता है।

कमरा अंदर से बंद होने की वजह से दरवाजा तोड़कर निकाला शव

दूसरी ओर वीडियो पर कुछ भी बोलने के पुलिस तैयार नहीं है लेकिन कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि कमरा अंदर से बंद था। जिसको तोड़कर शव को निकाला गया और फॉरेंसिक टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पुजारी नशे का आदी था और इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया है। रविवार की शाम वह मंदिर के पास स्थित रायगंज पुलिस चौरी की ओर से टहलते हुए गया था। जब मंदिर के लोगों ने सोमवार की सुबह नौ बजे तक पुजारी को नहीं देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसके गौतम समेत कोतवाल मनोज शर्मा भी पहुंचे।

सूडान से अबतक UP के 391 लोगों को सुरक्षित लाया जा चुका है वापस, योगी सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सकुशल पहुंचे अपने घर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल