सूडान से अबतक UP के 391 लोगों को सुरक्षित लाया जा चुका है वापस, योगी सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सकुशल पहुंचे अपने घर

भारत सरकार द्वारा जारी ऑपरेशन कावेरी के जरिए देश के नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए जुटी हुई है तो वहीं यूपी में अबतक 391 लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है। सभी को वॉल्वो बसों और कारों की व्यवस्था से उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार सूडान से अब तक करीब तीन सौ से अधिक लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाने में सफल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूडान से लौटे राज्य के विभिन्न जिलों के लोगों के लिए वॉल्वो बसों और कार की भी व्यवस्था की गई है। इसी के जरिए वापस लौटे नागरिकों को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अभियान की मॉनीटरिंग खुद सीएम योगी कर रहे हैं। दरअसल सूडान में छिड़े संघर्ष के बीच भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी के जरिए अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए दिन रात जुटी हुई है। वहीं अबतक यूपी के 34 जिलों के 391 लोग जो अबतक सूडान में फंसे हुए थे, उनको सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है।

राज्य की राजधानी से लोगों की है सर्वाधिक संख्या

Latest Videos

बता दें कि सूडान में दो जनरलों के बीच जारी संघर्ष ने पूरे देश में भीषण उत्पात मचा रखा है। जिसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी के जरिए अपने लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक भारत के 2700 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। यूपी के 391 लोगों को उनके घरों में सकुशल पहुंचा दिया गया है। सूडान से लखनऊ के के (67), देवरिया के (61), गोरखपुर के (46), कुशीनगर के (38), बलिया के (33), आजमगढ़ के (29), कानपुर के (11), बस्ती के (9), गाजीपुर के (15) निवासियों की वापसी हुई है। इसी प्रकार अबतक वाराणसी (8), सुल्तानपुर (1), प्रयागराज (4), मऊ (16), फतेहपुर (5), अंबेडकरनगर (3), मथुरा (1), अयोध्या (2), मुजफ्फरनगर (5), गाजियाबाद (1), जौनपुर (13), बहराइच (1), गोंडा (1), संत कबीर नगर (1), सिद्धार्थनगर (3), गौतमबुद्ध नगर (4), बरेली (3), प्रतापगढ़ (1), बलरामपुर (1), मेरठ (1), चंदौली (2), मिर्जापुर (1), महराजगंज (1), बागपत (1) और बिजनौर (2) के लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया गया है। इन सभी में राज्य की राजधानी लखनऊ की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले भी बीते शनिवार को राज्य के 75 लोगों को सकुशल घर वापसी हो चुकी है।

यूपी में हेल्प डेस्क को 24 घंटे रखा जाए एक्टिव

प्रदेश सरकार या योगी सरकार की ओर से वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, मऊ और बलिया के रास्ते सूडान से वापस लौटे लोगों को वॉल्वो बसों के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। साथ ही लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, कुशीनगर और महाराजगंज के लोगों के लिए भी अलग से वॉल्वो बस की सेवा जारी है। इन सबके अलावा गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली के लिए अलग-अलग टैक्सियां भी चलाई गई हैं। दूसरी ओर राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से बताया गया है कि कुछ लोगों को स्वास्थ्य कारणों की वजह से विशेष परिस्थितियों में दस दिन के लिए क्वारेंटीन में भी रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूडान में फंसे लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क को 24 घंटे एक्टिव रखने के लिए निर्देश और सपोर्ट टीम व वाहनों की समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

शाइस्ता का साथ देने के आरोप पर 'मुंडी पासी' ने सामने आकर दी सफाई, कहा- नहीं है कोई संपर्क, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल