अग्निवीरों को यूपी-एमपी-छत्तीसगढ़ सरकार की सौगात, पुलिस भर्ती में आरक्षण का ऐलान

अग्निवीरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी आरक्षण का ऐलान किया है। अग्निवीरों को पुलिस, पीएसी या राज्य सशस्त्र बलों की भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है।

Agniveer reservation in Police and PAC: अग्निवीरों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने सौगात दी है। यूपी पुलिस की भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। इसी तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने भी अपने यहां पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश ने भी किया कारगिल दिवस पर ऐलान

Latest Videos

कारगिल दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी अग्निवीरों को चार साल की सेवा से लौटने के बाद पुलिस और राज्य सशस्त्र बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता का ऐलान किया है। अग्निवीरों को पुलिस और राज्य सशस्त्र बल में भर्ती के दौरान आरक्षण देगी।

छत्तीसगढ़ सरकार भी देगी आरक्षण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस और विभिन्न फोर्स में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को विशेष आरक्षण दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक, वनरक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीर योजना पर साधा विपक्ष पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अग्निवीरों को पुलिस एवं पीएसी भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने का ऐलान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना काफी अच्छी है लेकिन विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है। सशस्त्र सेनाओं को अग्निवीर योजना से आगे बढ़ाया जा रहा है। युवाओं में उत्साह है। दस लाख अग्निवीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इनको प्राथमिकता देने से राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों में भी सुधार होगा। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस लौटेंगे तो उनको उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस भर्ती और पीएसी भर्ती में प्राथमिकता देगी।

11 जुलाई को केंद्रीय बलों में अग्निवीरों को मिला था आरक्षण

केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद केंद्रीय बलों के प्रमुखों ने अग्निवीरों को अपनी सेवा पूरी करने के बाद सेंट्रल फोर्सेस में भर्ती के दौरान दस प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया था। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सांसदों के शपथ के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अग्निवीरों का मुद्दा विपक्ष ने मुखर रूप से उठाया था। यह मुद्दा गरमाने के बाद अग्निवीरों को लेकर सरकार ने कई सहूलियतों का ऐलान भी किया।

गृत्र मंत्रालय ने अग्निवीरों को केंद्रीय बलों में भी आरक्षण का किया है प्रावधान

दरअसल, अग्निवीर योजना लागू होने के बाद 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों में आरक्षण देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा था कि CAPF और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। CAPF के तहत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF बल आती हैं।

यह भी पढ़ें:

CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए होगा 10 प्रतिशत रिजर्वेशन, इन पदों पर होगी नियुक्ति…

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान