
आगरा: घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद रामा देवी और राज परमार ने आगरा छोड़ दिया था। उन्हें पहले ही डर था कि नाराज परिजन उनकी हत्या कर सकते हैं। इसी के चलते वह हैदराबाद में रहने लगे थे। हालांकि डेढ़ साल गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि अब परिजनों का गुस्सा शांत हो गया होगा। और यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हुई। आगरा आने पर रामा के भाई राज की हत्या कर दी।
हैदराबाद में देखभाल न हो पाने की चिंता में आगरा आए थे पति-पत्नी
दंपती को लगा को रामा के मां बनने की खुशी में शायद परिजन उन्हें माफ कर दे और इसी उम्मीद को लेकर वह आए थे। हैदराबाद में देखभाल न हो पाने की चिंता भी उन्हें सता रही थी। करीबियों ने बताया कि रामा के आने की जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। वह बच्चे के साथ ही स्वजनों से मुलाकात करना चाहती थी। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि रामा और राज कई वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे। परिवार के लोग शादी के खिलाफ थे। परिवार के लोगों ने ही जबरदस्ती रामा की शादी थाना कटुमर अलवर के रहने वाले युवक से करवा दी थी। दो साल पहले विवाद के बाद वह मायके आई। इस मामले के सामने आने के बाद रामा के पति ने राज के खिलाफ अलवर में केस भी दर्ज करवाया था। हालांकि रामा ने राज के पक्ष में बयान दिया और वह मायके में रहने लगी। भाई शिवशंकर और परिवार चाहता था कि रामा पति के साथ ही रहे। इसी के चलते रामा डेढ़ साल पहले राज के साथ हैदराबाद चली गई थी। वहां दोनों ने शादी की। इस बारे में जब भाई शिवशंकर और परिवार को जानकारी लगी तो वह नाराज हो गए।
मासूम ने जन्म लेने से पहले ही खो दिया पिता का साथ
राज परमार की हत्या की जानकारी मिलते ही धौलपुर में उसके परिवार में रोना पीटना मच गया। परिजन भी आगरा आ गए। वहीं इस बीच पति की हत्या के बाद गर्भवती पत्नी रामा देवी की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गर्भ में पल रहे शिशु को बाहर निकाला। हालांकि उसने दुनिया में आने से पहले ही अपने पिता को खो दिया। वहीं इस बीच परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद राज का अंतिम संस्कार गांव में किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रविशंकर अपनी बहन और उसके पति से मिलने के लिए सोमवार को आया था। वह रात में यहीं रुका और मंगलवार की रात को उसने बहनोई राज कुमार की हत्या कर दी। बताया गया कि रामा और राज ने 10 माह पहले ही शादी की थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।