उमेश पाल हत्याकांड: आखिर कौन है वो सफेदपोश जिससे होती है अतीक की बातचीत, एसटीएफ के हाथ लगा अहम सबूत

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की टीम लगातार शूटरों की तलाश में लगी हुई है। इस बीच पड़ताल में कई और राज भी खुलकर सामने आ रहे हैं। पड़ताल में पता लगा कि अतीक के संपर्क में एक सफेदपोश भी है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस और एसटीएफ की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में शूटरों की मुलाकात के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन भी लिया गया। हालांकि इस बीच अतीक के करीबी एक सफेदपोश का नाम भी पड़ताल में सामने आ रहा है।

अतीक के करीबी सफेदपोश की तलाश में जुटी पुलिस

Latest Videos

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार माफिया अतीक अहमद अपने सफेदपोश करीबी से अपनी हर बात को साझा करता है। साबरमती जेल में होने के बाद भी वह रोजाना किसी न किसी बहाने से उससे सियासत का हाल लेता रहता था। राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल को ठिकाने लगाने के बाद अतीक ने उसी सफेदपोश करीबी से टाइमिंग गलत होने की बात भी कही थी। अतीक ने कहा था कि उमेश को मारने की टाइमिंग गलत हो गई। अभी सदन चल रहा था और अभी कोई काम नहीं करना था। इन तमाम बातों के बाद एसटीएफ अब अतीक के इसी सफेदपोश करीबी की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि वह सफेदपोश साथी भी फिलहाल भूमिगत हो चुका है।

संपत्तियों की जांच कर रहा ईडी

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अतीक साबरमती जेल से अपने करीबी के साथ बातचीत करता था। यहां तक की सामने आई एक कॉल में यह भी सुना गया है कि सुबह से सौ बार फेसटाइम पर बात करने की कोशिश कर चुका हूं उठाते क्यों नहीं हो। ये कॉल अतीक के पर संपर्क न होने पर अपने करीबी से की थी। इसका ब्योरा एसटीएफ के पास भी मौजूद है। वहीं एसटीएफ दोनों के बीच हुई मोबाइल पर बातचीत से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के सबूत जुटाने में लगी हुई है। माना जा रहा है कि इसे अदालत में भी पेश किया जाएगा। इसी के आधार पर अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाने और पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ की तैयारी हो रही है। वहीं अतीक की संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र सिंह भी बीते दो दिनों से प्रयागराज में कैंप कर रहे हैं। इस बीच ईडी के अधिकारियों के द्वारा लगातार अतीक और उसके गिरोह के लोगों की संपत्तियों की गहनता से छानबीन की जा रही है। इन संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी चल रही है।

रील की दीवानगी: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार लेकर पहुंचा युवक, वीडियो हो रहा वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result