3 घंटे की रेकी के बाद 5 सेकेंड में गायब कर देते सामान, पुलिस के लिए सिरदर्द बने 'ठक-ठक' गिरोह पर सैकड़ों केस हैं दर्ज

Published : Mar 15, 2023, 01:29 PM IST
Noida crime

सार

पुलिस ने गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने वाले एक गिरोह के बदमाशों को पकड़ा है। गिरोह ने सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार गैंग की तलाश में जुटी हुई थी।

नोएडा: बीते दो माह से नोएडा पुलिस के लिए सिर दर्द बने ठक-ठक गिरोह के 4 बदमाशों मंगलवार को सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विग्नेश, संजय उर्फ माइकल, अमित कुमार और विक्रम के रूप में हुई है। इन आरोपियों के पास से चोरी के 27 लैपटॉप, गुलेल, घटना में इस्तेमाल बाइक और गुलेल बरामद की गई हैं।

चोरी के बाद आराम से बेच दिए जाते थे लैपटॉप

आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गैंग चेन्नई का है। गैंग बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी करता था। चोरी किए गए लैपटॉप को माइकल की पत्नी सिमरन, राजेश, शशि, विशाल दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में जाकर बेंच देते थे। लंबे समय से इन आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी।

तीन घंटे की रेकी के बाद 5 सेकेंड में हो जाती चोरी

बताया गया कि आरोपित किराए का फ्लैट लेकर दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहे थे। दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरोह के ही सदस्य राहुल के खिलाफ मकोका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। बदमाश बड़े आराम से स्कूटी से निकलते थे और रेकी के बाद इनके द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जाता था। इनके खिलाफ चार सौ से अधिक केस दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि कभी नोएडा तो कभी गाजियाबाद में तो कभी कही और जाकर चोरी करते। पहले तीन घंटे वह रेकी करते और उसके बाद जगह तय होने पर चोरी करते। इसके लिए एक स्कूटी सवार आगे चलता और पीछे से दूसरे स्कूटी पर बैठे बदमाश शाम छह से सात बजे के बीच 3-5 सेकेंड में कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हवाई जहाज से चेन्नई जाकर वहां भी कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी किए। इसी के साथ वह तमाम जगहों पर जाकर मौज मस्ती करते और फिर वहां भी चोरी करते। इसमें मनाली, ऋषिकेश जैसी जगह भी शामलि हैं। उन्होंने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया।

वाराणसी को 'भिखारी मुक्त' बनाने के लिए शुरू किया गया विशेष अभियान, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से की जा रही अपील

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत