
Agra double murder case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया। हिस्ट्रीशीटर नेत्रपाल (38) और उसके दोस्त कृष्णपाल उर्फ केपी (35) की खून से लथपथ लाशें खेतों में मिलीं। दोनों के हाथ-पैर बंधे थे, और गले-सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। शवों को खेत की घास से ढककर छिपाने की कोशिश भी की गई थी।
सुबह किसानों को दिखीं लाशें रविवार रात करीब 8 बजे दोनों व्यक्ति बिना किसी को बताए घर से निकले। परिवार वालों ने कॉल किया लेकिन फोन बंद हो गए। सोमवार सुबह जब पुरामना गांव के किसान खेतों में पहुंचे तो धनौली नहर के पास केपी की लाश मिली, और करीब 30 मीटर दूर नेत्रपाल का शव भी बरामद हुआ। पास में ही केपी की अपाचे बाइक पड़ी थी।
घटना की खबर लगते ही ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो उठे। शवों को थाना अछनेरा चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह और डीसीपी अतुल शर्मा ने जल्द कार्रवाई और गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तब जाकर जाम खुला।
पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई। हत्यारों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव छिपाने की कोशिश की। अभी तक हत्या की असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।