आगरा: होली खेलने निकली नाबालिग की हालत देख परिजन रह गए दंग, भाई ने आरोपियों पर लगाए कई गंभीर आरोप

Published : Mar 10, 2023, 05:25 PM IST
Gang rape at Mavlipadar fair in Darbha

सार

यूपी के जिले आगरा में 15 साल की लड़की गुरुवार को होली खेलने के लिए घर से निकली थी। मगर शुक्रवार को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देख भाई समेत पुलिस भी हैरान रह गई। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह 15 साल की लड़की बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में देखते हुए उसको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है लेकिन अभी वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जानकारी के अनुसार पीड़िता शहर के थाना सिकंदरा की रहने वाली है। लड़की बेहोशी की हालत में मांगरौल गुर्जर के जंगल में सड़क किनारे लोगों को मिली। दूसरी ओर पीड़िता के भाई का कहना है कि दरिंदों ने उसकी बहन के साथ गैंगरेप किया। उसको जंगल में घसीटा फिर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। इतना ही नहीं बहन का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की। उसके बाद उसको मरा समझकर फरार हो गए। युवक ने बताया कि वह रातभर जंगल में तड़पती रही। जब उसको थोड़ा होश आया तो किसी तरह घिसटती हुई जंगल से सड़क तक पहुंची। फिलहाल पुलिस ने भाई की तहरीर पर रेप की FIR दर्ज कर ली है।

मौसी के घर होली खेलने के लिए निकली थी नाबालिग लड़की

पीड़ित नाबालिग लड़की के भाई ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे घर से होली खेलने के लिए निकली थी। उसने मौसी के घर जाने की बात कही थी और मौसी का घर मेरे घर से करीब 500 मीटर दूर है। शाम सात बजे तक वह घर नहीं लौटी तो मौसी को फोन किया। उन्होंने बताया कि वह उनके घर नहीं आई है। इसके बाद से ही उसकी तलाश करने में जुट गए। गुरुवार की पूरी रात और आस-पास के इलाके में खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक ने बताया कि बहन का कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।

राहगीर ने पीड़िता को तड़पता देख परिजनों को फोन पर दी सूचना

पीड़िता के भाई ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे उनके गांव का एक दूधवाला उसी रास्ते से जा रहा था। उसने देखा कि सड़क किनारे एक लड़की बहोशी की हालत में पड़ी है। उसने बहन को पहचान लिया फिर उन्होंने बहन से नंबर पूछकर हम लोगों को जानकारी दी। इसके बाद हम सभी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। युवक आगे कहता है कि जब हम मौके पर पहुंचे तो बहन की हालत बहुत खराब थी।

बहन की आंखों से बह रहा था खून, शरीर में नहीं थे कोई कपड़ा

युवक का कहना है कि बहन को दो मिनट तक होश था लेकिन फिर वह बेहोश हो गई। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। इतना ही नहीं उसकी आंख से खून बह रहा था। नाबालिग का भाई आगे कहता है कि उसका शरीर देखकर लग रहा कि गैंगरेप कर उसे दरिंदों ने बुरी तरह से नोंचा है। जंगल में दरिंदों ने घसीटकर तड़पाया है। उसकी पीठ के साथ-साथ सिर भी छिला हुआ है। इसके अलावा उसके शरीर में कांटे धंसे हैं। दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए। ऐसा लग रहा है कि दरिंदे उसको मरा हुआ समझकर जंगल में फेंक गए।

पीड़िता को लेकर पुलिस ने बताया- अभी नहीं बोल पा रही

दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार का कहना है कि पीड़िता अभी बोल नहीं पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि उसकी स्थिति सही होने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस उपायुक्त आगे कहते है कि फिलहाल भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है। इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार हुए अतीक के नौकर, भूख से तड़पकर गई 'ब्रोनो' की जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज ठंड का ट्रिपल अटैक, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक
लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू