
आगरा। नमकीन के शौकीनों के लिए बुरी खबर! आगरा के दयालबाग स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली मिक्सचर नमकीन खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी। अमर उजाला द्वारा प्रकाशित की कई जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की जांच में नमकीन में सिंथेटिक रंग पाया गया, जो सेहत के लिए हानिकारक है। प्रशासन ने इस नमकीन की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है और कंपनी को माल वापसी का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि सितंबर 2024 में आपके फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली मिक्सचर नमकीन का नमूना लिया गया था। प्रयोगशाला जांच में इस नमकीन में अवैध सिंथेटिक रंग मिला, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : एक खोई हुई पुकार, प्रयागराज में गुम हुए पिता की तलाश में जुटा परिवार
विशेषज्ञों के मुताबिक, सिंथेटिक रंगों का अधिक सेवन पाचन तंत्र पर बुरा असर डाल सकता है। यह कैंसर, लिवर और किडनी संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
यह भी पढ़ें : यूपी में अतुल सुभाष जैसा मामला,प्रताड़ना से परेशान होकर 24 साल के युवक ने दी जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।