
आगरा। UP के आगरा शहर के फतेहाबाद मार्ग पर स्थित सिटी होटल में 13 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप करने की घटना से सनसनी फैल गई है। रेप का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि होटल मालिक के बेटे पर लगा है, जिसने बंदूक के बल पर किशोरी को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देता रहा। जिससे डरी सहमी किशोरी कुछ बोल नहीं पाई। हवसी के चंगुल से छूटने के बाद घर पहुंची किशोरी ने जब अपनी आप बीती मां से बताई तो मा के होश उड़ गए। मां ने रात में जाकर ताजगंज थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगरा की रहने वाली पीड़ित किशोरी की मां के मुताबिक उसकी 13 वर्षीय बेटी से राकेश राजपूत निवासी दुर्गा कॉप्लेक्स, फतेहाबाद रोड, आगरा फोन पर बात करता था। आरोप है कि उसने बेटी को अपने मोहपॉश में फंसा लिया। किशोरी उसके झांसे में आ गई। महिला का दावा है कि राकेश राजपूत के पिता अर्जुन सिंह राजपूत होटल मालिक हैं।
पीड़िता की मां के मुताबिक गत दिवस राकेश राजपूत ने उसकी बेटी को होटल में नौकरी देने के लिए बुलाया था। उसने किशोरी को मारुती चौराहा, शमसाबाद रोड पर बुलाया। जब कशोरी वहां पहुंची तो राकेश काले रंग की कार से वहां आया। वहां से किशोरी को गाड़ी में बैठाकर राकेश फतेहाबाद रोड पर स्थित सिटी होटल में किशोरी को ले गया, जहां उसने धमकी देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी वजह से किशोरी की हालत बिगड़ गई।
जब वह रोने पीटने लगी तो राकेश ने उसे गोली मार देने की धमकी दी। उसने बंदूक निकालकर किशोरी को सटा दी। जिससे वह सहम गई। करीब दो घंटे बाद उसने किशोरी को मारुति चौराहे पास लाकर छोड़ दिया और खुद भाग गया। महिला का आरोप है कि दो घंटों के दौरान उसने कई बार किशोरी की अस्मत लूटी। एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया, "लड़की का मेडिकल कराया गया है। उसकी जांच हो चुकी है और उसने अपना बयान दर्ज करा दिया है। होटल के CCTV कैमरों की फुटेज चेक कराई गई तो उसमें भी होटल मालिक का बेटा किशोरी को लाते दिख रहा है। अभी वो फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें…
1 पंच से मौत...DM कंपाउंड में दफनाई लाश, कारोबारी की पत्नी के कातिल का कुबूलनामा
UP में अब DM-कमिश्नर की परफॉर्मेंस निवेश से तय होगी, जानें क्या है नया फॉर्मूला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।