सार
कानपुर में 4 महीने पहले किडनैप हुई कारोबारी की पत्नी की हत्या की सच्चाई सामने आई। जिम ट्रेनर ने हत्या कर शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़ें जिम ट्रेनर के बयान के बाद घटना की पूरी कहानी और वजह।
कानपुर। कानपुर शहर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 4 महीने पहले किडनैप की गई एक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई और आरोपी ने उसका शव हाई-सिक्योरिटी वाले DM आवास कैंपस में ले जाकर दफना दिया। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विमल ने बताया कि उसने 24 जून को महिला की हत्या की थी और शव को डीएम कैंपस में दफना दिया था। मामले का खुलासा होते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
CCTV फुटेज में आखिरी बार दिखी थी महिला
कानपुर के रायपुरवा इलाके का रहने वाला विमल सोनी जिम ट्रेनर है। वह गीनपार्क में खुले हाई प्रोफाइल जिम सेंटर में ट्रेनर था। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) उसी जिम सेटंर में एक्सरसाइज करने जाती थीं। 24 जून 2024 को एकता गुप्ता घर से जिम तो गईं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। जिससे परेशान कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जिम के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें एकता गुप्ता बैग लेकर जिम से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहीं थी।
पुलिस की लंबी जांच और आखिरकार आरोपी की गिरफ्तारी
लापता एकता गुप्ता को खोज रही पुलिस को पता चला कि उसका जिम ट्रेनर विमल सोनी भी गायब है। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। पुलिस को जिम ट्रेनर पर शक गहराया तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को संदेह हुआ कि वह महिला के अपहरण में शामिल है।इस बीच जांच के दौरान पुलिस को वो कार मिल गई, जिससे एकता गुप्ता को अगवा कियास गया था। पुलिस ने 25 जून को वो कार जिम ट्रेन विमल सोनी के रिश्तेदार के घर से बरामद की।
दोस्त की कार में मिला महिला का टूटा क्लचर, रस्सी व अन्य सामान
जांच में पता चला कि वो कार जिम ट्रेनर के दोस्त शोएब की थी। पुलिस को कार में सिम स्लाट ट्रे, रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल व अन्य सामान मिले। जिससे पुलिस को भरोसा हो गया था कि महिला की हत्या हो चुकी है। उसके बाद पुलिस बीते 4 महीने से जिम ट्रेनर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी की खोज में पुणे, पंजाब और आगरा में छापेमारी की। लेकिन कई महीनों तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंततः शनिवार को पुलिस को माल रोड पर विमल की लोकेशन मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
DM आवास के कैंपस में मिली लाश
पुलिस पूछताछ में विमल ने बताया कि उसने महिला की हत्या कर दी थी और शव को डीएम आवास कैंपस के अंदर दफना दिया था। आरोपी को साथ लेकर पुलिस डीएम कैंपस पहुंची और वहां खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ। शव की शिनाख्त उसके ट्रैक सूट के लोगो से उसके पति ने की।
हत्याकांड का कारण और वारदात की योजना
पूछताछ में विमल ने बताया कि उसका महिला के साथ उसका नजदीकी रिश्ता था। जिम ट्रेनिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। इसी दौरान जिम ट्रेनर विमल की शादी फिक्स हो गई। तिलकोत्सव हो गया। जिससे वह एकता से अपना पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन एकता मानने को तैयार नहीं थी। वह झगड़ा करने लगती थी। इसीलिए विमल ने एकता की हत्या की पूरी प्लानिंग की।
एक ही पंच में चली गई थी महिला की जान
24 जून को जब एकता जिम सेंटर से बाहर निकली तो विमल कार से उसके पीछे पहुंचा और कार में बैठा लिया। एकता ने कार में बैठते ही विमल से सवाल किया कि वो शादी क्यो कर रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में विमल ने उसके गले में पंच मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने एकता के शव को कार पीछे सीट के बीच में डाल दिया। इसके बाद कार लेकर DM आवास चला गया। वहां पर कार खड़ी करके उसने फावड़े से गड्ढा खोदकर शव दफना दिया और भाग गया।
इस वजह से DM आवास में आने-जाने में जिम ट्रेनर को नहीं होती थी दिक्कत
कानपुर पुलिस के अनुसार जिम ट्रेनर ने हत्या के बाद जहां एकता की लाश दफनाई, वो दीवार DM गेट के ठीक पीछे है, जहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। यहां जज कंपाउंड और अन्य अफसरों के भी आवास हैं। यहां पर अधिकारी बैडमिंटन खेलने आते हैं। कई अधिकारियों को जिम ट्रेनर विमल जिम ट्रेनिंग देता है। जिससे उसका डीएम आवास में आना-जाना लगा रहता था। जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि विमल का वहां पर एक कमरा भी था, जहां वह रेगुलर कई-कई घंटे रुकता था।
हत्या के बाद पंजाब में होटल में काम करता था आरोपी जिम ट्रेनर
DCP ईस्ट श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी वॉट्सऐप तक प्रयोग नहीं करता था। जिसकी वजह से उसे पकड़ने में दिक्कत आ रही थी। उसने पंजाब के एक होटल में 20 दिन काम किया। किसी से संपर्क नहीं किया। होटल मालिक ने पूछताछ में बताया कि आरोपी किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। दिनभर काम करने के बाद सो जाता था।
पीड़ित परिवार की मांग
महिला के पति राहुल गुप्ता ने कहा कि विमल ने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया। उनके दो छोटे बच्चे हैं और उनकी मां नहीं है। राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए ताकि न्याय हो सके।
ये भी पढ़ें...
UP में अब DM-कमिश्नर की परफॉर्मेंस निवेश से तय होगी, जानें क्या है नया फॉर्मूला
गोरखपुर यूनिवर्सिटी और मलेशियाई यूनिवर्सिटी का अनोखा समझौता, जानें क्या है राज़