Agra-Lucknow Expressway Accident: तेज रफ्तार बस-ट्रक की टक्कर, 4 की मौत, कई घायल

Published : Mar 01, 2025, 11:01 AM IST
Representative Image

सार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। लखनऊ से आगरा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई। हादसा फतेहाबाद इलाके में हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आगरा (एएनआई): आगरा के फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जब लखनऊ से आगरा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई। शनिवार सुबह लगभग 5:40 बजे हुए इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। थाना प्रभारी डीपी तिवारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 27 किमी के पास बस (पंजीकरण संख्या RJ18PB5811) ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक (पंजीकरण संख्या RJ11GD0561) से टकरा गई।

तिवारी ने कहा, "बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी 68 वर्षीय गोविंद लाल, राजस्थान के जोधपुर के 45 वर्षीय रमेश, आगरा निवासी 40 वर्षीय दीपक वर्मा और मिर्जापुर के 40 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है।"

शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा के एस एन मोर्चरी भेज दिया गया। कई अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए फतेहाबाद के संध्या अस्पताल ले जाया गया, जिनमें मुंबई की 26 वर्षीय फाल्गुनी और 53 वर्षीय देव परमार, साथ ही मुंबई की 34 वर्षीय सोनिया शर्मा और 40 वर्षीय नीलू शर्मा शामिल हैं।

अन्य घायलों में गुड़गांव का 27 वर्षीय अपूर्व गुप्ता, आगरा की 25 वर्षीय गर्विता शर्मा, अछनेरा का 33 वर्षीय रामभजन, भदोही का 44 वर्षीय रियाज अहमद, राजकोट की 38 वर्षीय मनीषा, भावनगर की 37 वर्षीय शिल्पा और 46 वर्षीय तुलसी, बिधूना के अजय चौहान, मुंबई की 23 वर्षीय कोमल और 32 वर्षीय देवदास, मथुरा की हीरा देवी, राजकोट का 23 वर्षीय चिराग और मुंबई की 40 वर्षीय सोनिया शर्मा और 60 वर्षीय नीलू शर्मा शामिल हैं। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल नंबर 21 पर खड़ा कर दिया गया है, और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है। (एएनआई)

ये भी पढ़ें-Ramadan 2025: रमजान की तैयारी शुरू! UP में मुसलमानों के लिए बड़ी एडवाइजरी जारी!
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ