
Ramadan 2025: मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है। इस दौरान रोजेदार रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं और अल्लाह से अपनी दुआओं की कबूलियत की उम्मीद करते हैं। देशभर में 1 मार्च को रमजान का चांद दिखने की संभावना है, जिसके बाद 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। इसी बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 15 सूत्रीय एडवाइजरी जारी करते हुए मुसलमानों से देश की सलामती और भाईचारे की दुआ करने की अपील की है।
आज यानी शुक्रवार को सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखने की संभावना है। चूंकि केरल में अरब देशों के साथ ही चांद नजर आता है, इसलिए वहां भी इसे देखा जा सकता है। उसके अगले दिन यानी 1 मार्च को भारत के अन्य हिस्सों में चांद दिख सकता है। अगर ऐसा होता है, तो पहली तरावीह की नमाज 1 मार्च की रात और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल, जबरन शादी और ब्लैकमेल! BJP नेता अनीस अंसारी पर रेप का आरोप!
रमजान की तैयारियों को लेकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कुछ सूत्रीय एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समाज से कुछ महत्वपूर्ण बातों का पालन करने की अपील की है।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान एक मुबारक महीना है, इसलिए इसे झगड़ों और विवादों से दूर रखकर पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सहरी और इफ्तार के वक्त अपने परिवार के लिए दुआ करें और साथ ही देश की शांति और तरक्की की दुआएं भी करें।
यह भी पढ़ें: IIT बाबा के साथ लाइव डिबेट में मारपीट! बोले- ‘डंडे से मारा, फिर…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।