
Agra Metro Project Update: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा में मेट्रो परियोजना के दूसरे कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी ला दी है। आगरा कैंट से सदर के बीच पिलर निर्माण पूरा होने के बाद अब यू-गर्डर रखने का काम भी शुरू हो गया है। सोमवार की भोर में पहला यू-गर्डर स्थापित कर दिया गया, जिससे मेट्रो ट्रैक के एलिवेटेड सेक्शन के काम में तेजी आएगी।
परियोजना निदेशक अरविंद राय ने जानकारी दी कि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है। सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे दो भारी-भरकम क्रेनों की मदद से पहला यू-गर्डर पिलर पर रखा गया। ये गर्डर डौकी स्थित प्लांट में तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें सीधे पियर कैप पर माउंट किया जा रहा है, जिससे एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण अब तेज गति से हो सकेगा।
दूसरे कॉरिडोर में प्रायोरिटी सेक्शन के तहत आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसका लक्ष्य अक्तूबर 2025 निर्धारित किया गया है। वहीं, पहले कॉरिडोर की बात करें तो सितंबर 2025 तक आरबीएस कॉलेज स्टेशन और मार्च 2026 तक सिकंदरा तक मेट्रो शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से उठा खतरा! MP में भारी बारिश की चेतावनी, फसलों पर मंडरा रहा संकट
दोनों कॉरिडोर के अंतर्गत कुल 18 स्टेशनों पर अगले साल तक मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। इसके अतिरिक्त दूसरे कॉरिडोर के शेष 9 स्टेशन, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, कृषि मंडी और कालिंदी विहार, मार्च 2027 तक पूर्ण रूप से तैयार कर लिए जाएंगे।
मेट्रो सेवा के शुरू होने से आगरा जैसे पर्यटन और ऐतिहासिक शहर को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से काफी राहत मिलेगी। साथ ही शहर के लोगों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। मेट्रो परियोजना का यह चरण आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bihar Land Registry New Rule: लागू हुए 4 सख्त नियम, फर्जीवाड़े वालों की अब खैर नहीं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।