
Agra News : बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के खिलाफ उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है। उन पर किसानों के अपमान और महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप लगा है। दरअसल, स्पेशल जज लोकेश कुमार की मौजूदगी में MP-MLA कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई, जिसमें में कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका स्वीकार कर ली गई।
दरअसल, कंगना रनौत द्वारा दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी थी। उन्होंने यह टिप्पणी 26 अगस्त, 2024 को एक इंटरव्यू के दौरान की थी। इससे लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। जिसको लेकर वकील रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर, 2024 को कंगना रनोट के खिलाफ कोर्ट में राजद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। जिस पर बुधवार को आगरा कोर्ट में सुनवाई हुई।
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रानौत अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू देते वक्त कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुए और बिल वापसी न होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पंजाब को बंग्लादेश बनने में देर नहीं लगती। वह देश के माहौल बिगाड़ने की प्लानिंग कर रहे थे। कंगना के इस बयान पर एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, मैं भी किसान परिवार से हूं। 30 साल तक खेती कर रहा हूं। उन्होंने देश भर किसानों का अपमान किया है।
बता दें कि कोर्ट के स्पेशल जज लोकेश कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी, इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर 2025 की तारीख तय की है। जज ने फैसला करते हुए कहा-तय की गई तारीख में कंगना को पेश होने के लिए तलब किया जा सकता है। कंगना आज तक कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं। उनको 6 समन जारी हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।