"अगर मेरी नहीं तो किसी की नहीं!"- आगरा में एकतरफा प्यार में 2 जिंदगियों का खौफनाक अंत
UP crime news: आगरा में एकतरफा प्रेम का खौफनाक अंत, युवक ने भाई की साली की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली। परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे, जिससे युवक परेशान था। पुलिस जांच में जुटी।
युवक ने भाई की साली की हत्या कर खुद को भी मारी गोली
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एकतरफा प्रेम का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक दीपक ने अपने भाई की साली ज्योति को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
26
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
स्थान: रहनकला गांव, एत्मादपुर, आगरा
घटना का दिन: बुधवार, 2025
आरोपी: दीपक (युवक, जिसने आत्महत्या कर ली)
पीड़िता: ज्योति (BTSC छात्रा, जिसकी हत्या कर दी गई)
जांच अधिकारी: एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय
36
एकतरफा प्रेम बना मौत की वजह?
दीपक, जो कि गुजरात में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था, अक्सर अपने भाई की ससुराल आता-जाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात ज्योति से हुई और वह मन ही मन उसे चाहने लगा। जब उसे पता चला कि ज्योति की शादी दूसरी जगह तय हो रही है, तो उसने परिजनों से शादी की बात चलाई। परिवारवालों ने साफ मना कर दिया कि एक ही घर में दूसरी बेटी की शादी नहीं करेंगे। इससे दीपक मानसिक तनाव में चला गया और अंततः इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
बुधवार की सुबह दीपक बाल कटवाने के बहाने घर से निकला और ज्योति के घर पहुंचा। वहां उसने भाभी की मां सुनीता देवी से बातचीत की और फल-कोल्डड्रिंक लिया। ज्योति जब नीचे आई, तो दीपक ने उसका हाथ पकड़कर कमरे में खींच लिया और दरवाजा बंद कर दिया। सुनीता देवी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन तभी दो गोलियों की आवाज आई। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर ज्योति खून से लथपथ तख्त पर पड़ी थी, जबकि दीपक जमीन पर पड़ा था।
56
क्या कहती है पुलिस?
आगरा पुलिस ने मौके से तमंचा और दो खोखे बरामद किए। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम का लग रहा है। परिवार ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
66
समाज के लिए सीख
एकतरफा प्रेम में उठाया गया कदम विनाशकारी हो सकता है। समाज को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अधिक ध्यान देना चाहिए। किसी भी रिश्ते में जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए, बातचीत से समाधान संभव है।