पत्नी की हत्या कर मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी पति ने जान, मां की लाश के पास बैठकर रोता रहा बेटा

उत्तरप्रदेश में एक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने मासूम बच्चे को भी घायल कर खुद मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी।

गाजियाबाद. उत्तरप्रदेश से एक दिल दहाला देने वाली घटना सामने आ रही है। गुरुग्राम निवासी महज 30 साल के पति ने पहले रविवार को अपनी पत्नी को मार डाला, फिर मंगलवार सुबह खुद भी मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पीएम के लिए भेजकर बच्चे को परिजनों को सुपूर्द किया

6 माह पहले ही आए थे गुरुग्राम

Latest Videos

जानकारी के अनुसार आगरा के रहने वाले महज 30 साल के पति गौरव शर्मा और उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा 23 साल अपने एक साल के बेटे के साथ गुरुग्राम डीएलएफ कॉलोनी में रह रहे थे। उन्होंने करीब 6 माह पहले ही यहां किराये पर फ्लेट लिया था। इसी फ्लेट से रविवार को बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। तो लोगोंं ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची तो बच्चे की मां मृत अवस्था में पड़ी थी। वहीं मां के पास बैठकर उसका एक डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था। पुलिस ने सोमवार को महिला के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पति अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था।

मंगलवार को मेट्रो स्टेशन से कूदा पति

अपनी पत्नी को मौत की हत्या कर फरार होने वाले गौरव शर्मा ने मंगलवार को गाजियाबाद के कौशंबी मेट्रो स्टेशन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में जब पुलिस ने गौरव के घरवालों को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि उसने सन्डे को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार था।

हत्या और सुसाइड का नहीं खुलासा

बहुत छोटी सी उम्र में अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी सुसाइड करने का क्या कारण था इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। क्योंकि सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं गौरव के घरवालों ने भी इस बारे में कुछ बताया नहीं है। लेकिन नई उम्र के पति पत्नी की मौत की जानकारी जिसे भी लगी वह हैरान रह गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश