
गाजियाबाद. उत्तरप्रदेश से एक दिल दहाला देने वाली घटना सामने आ रही है। गुरुग्राम निवासी महज 30 साल के पति ने पहले रविवार को अपनी पत्नी को मार डाला, फिर मंगलवार सुबह खुद भी मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पीएम के लिए भेजकर बच्चे को परिजनों को सुपूर्द किया
6 माह पहले ही आए थे गुरुग्राम
जानकारी के अनुसार आगरा के रहने वाले महज 30 साल के पति गौरव शर्मा और उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा 23 साल अपने एक साल के बेटे के साथ गुरुग्राम डीएलएफ कॉलोनी में रह रहे थे। उन्होंने करीब 6 माह पहले ही यहां किराये पर फ्लेट लिया था। इसी फ्लेट से रविवार को बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। तो लोगोंं ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची तो बच्चे की मां मृत अवस्था में पड़ी थी। वहीं मां के पास बैठकर उसका एक डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था। पुलिस ने सोमवार को महिला के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पति अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था।
मंगलवार को मेट्रो स्टेशन से कूदा पति
अपनी पत्नी को मौत की हत्या कर फरार होने वाले गौरव शर्मा ने मंगलवार को गाजियाबाद के कौशंबी मेट्रो स्टेशन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में जब पुलिस ने गौरव के घरवालों को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि उसने सन्डे को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार था।
हत्या और सुसाइड का नहीं खुलासा
बहुत छोटी सी उम्र में अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी सुसाइड करने का क्या कारण था इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। क्योंकि सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं गौरव के घरवालों ने भी इस बारे में कुछ बताया नहीं है। लेकिन नई उम्र के पति पत्नी की मौत की जानकारी जिसे भी लगी वह हैरान रह गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।